मसूरी: क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे लोगों से भाजपा कार्यकर्ता मिल रहे हैं और उनका हालचाल पूछ रहे हैं. मसूरी विधानसभा के सुवाखोली में होम क्वारंटाइन किए लोगों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और उन्हें राशन भी दिया.
मसूरी भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बीजेपी कार्यकर्ता पहले दिन से जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मोदी किचन के माध्यम से हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. साथ ही लोगों में राशन किट भी बांटा गया.
ये भी पढ़ें: लद्दाख में चीन-भारत तनाव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछे सवाल
लॉकडाउन के बीच प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में क्वारंटाइन लोगों का बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा हालचाल लिया जा रहा है और उन्हें जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे में बाहर से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन कराने के साथ खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं क्वारंटाइन किए गए लोगों ने राशन उपलब्ध कराने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.