देहरादून: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा है. पार्टी ने केदारनाथ से शैला रानी रावत, झबरेड़ा (SC) से राजपाल सिंह, पिरान कलियर से मुनीश सैनी, कोटद्वार से ऋतु खंडूड़ी, रानीखेत से प्रमोद नैनवाल, जागेश्वर से मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं से मोहन सिंह बिष्ट, हल्द्वानी से जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा को टिकट दिया है.
वहीं, इस लिस्ट में पार्टी ने कई सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं. जिन विधायकों का टिकट कटा है, उनमें झबरेड़ा से देशराज कर्णवाल, लालकुआं से नवीन दुम्का और रुद्रपुर से राजकुमार ठुकराल का नाम शामिल है, पार्टी ने इन सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला है. पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद्र खंडूरी की बेटी ऋतु को कोटद्वार से उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने 2017 के चुनाव में कोटद्वार से जीत दर्ज की थी. हरक सिंह रावत ने यहां से चुनाव जीता था और हरक ने अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
वहीं, ऋतु खंडूड़ी ने पिछले चुनाव में यमकेश्वर से जीत दर्ज की थी. जिन दो सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, उनमें डोइवाला और टिहरी सीट भी शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्तमान विधानसभा में डोइवाला सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें: खटीमा: CM धामी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कल दाखिल करेंगे नामांकन
गौरतलब है कि 20 जनवरी को बीजेपी ने उत्तराखंड में 59 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में भी 10 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिया गया था. वहीं, कई सीटों पर नये चेहरे को प्रत्याशी बनाने से बीजेपी में टिकट दावेदारों में नाराजगी देखी जा रही है.
वहीं, पहली लिस्ट में बीजेपी ने खटीमा से पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार से मदन कौशिक को, पुरोला से दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री से केदार सिंह रावत, गंगोत्री से सुरेश चौहान, बदरीनाथ से महेंद्र भट्ट, थराली से भोपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग से अनिल नौटियाल, रुद्रप्रयाग से भरत सिंह चौधरी, घनसाली से शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग से विनोद कंडारी, नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, प्रताप नगर से विजय सिंह पंवार उर्फ गुड्डू भैया और धनौल्टी से हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले प्रीतम सिंह पंवार को टिकट दिया है.