देहरादून: चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी-कांग्रेस में एक दूसरे के नेताओं पर डोरे डालने में लगे हुए हैं. वहीं, बागियों की घर वापसी को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. जिसके जवाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि यह तो वक्त ही बताएगा कि कौन किस पर डोरे डाल रहा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि अभी दो-तीन दिन में पता चल जाएगा कि कौन किस पर डोरे डाल रहा है. उनके इस बयान से लगता है कि अमित शाह के उत्तराखंड दौरे के बाद भाजपा में कुछ बड़ा होने वाला है. जिसका झटका कांग्रेस को लगेगा, अब ऐसा क्या होने वाला है यह तो आने वाले समय में देखने को मिलेगा. फिलहाल भाजपा अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर काफी उत्साहित है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अमित शाह को बताया राजनीतिक सैलानी , गृह मंत्री के देहरादून दौरे पर गोदियाल का तंज
गौरतलब है कि उत्तराखंड में विधायक और मंत्रियों का दल बदल चल रहा हैं. पुरोला विधायक राजकुमार कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने फिर से कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं, बीजेपी में मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ की नाराजगी को कांग्रेस भुनाने में लगी हुई है. जिससे बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है.
वहीं, हरिद्वार में भाजपा ने 12 अलग-अलग जगहों पर एक साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. जिनको आपस में वर्चुअली जोड़ा गया था. ऋषिकुल वार्ड के गुरु मंडल आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंगला माता और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सम्मिलित रहे.