ETV Bharat / state

चार साल पूरे करने जा रही त्रिवेंद्र सरकार, आयोजित करेगी 'बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम - 'batain kam, kam jyada' program

त्रिवेंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार विकास कार्यों का लेखा-जोखा देने के लिए 'बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

completion of four years of Trivendra Sarkar
'बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:07 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 'विकास के चार साल, बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम के आयोजन से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य के सभी मंत्री विधायक, शासन के उच्चाधिकारी, सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार चार साल पूरे करने जा रही है. इस मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लच्छीवाला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों को वर्चुअली सम्बोधित किया जायेगा. इसके लिये विधायकों की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जायेगा.

पढ़ें- ATS में शामिल होगा पहला महिला कमांडो दस्ता, महाकुंभ में लगेगी ड्यूटी

दायित्वधारी कार्यक्रम आयोजन समिति के उपाध्यक्ष होंगे. इस अवसर पर विधान सभावार विकास पुस्तिकाओं का भी प्रकाशन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी 28 फरवरी तक महानिदेशक सूचना को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल का निर्धारण तथा आयोजन समिति गठित कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण कर लिया जाए. मुख्यमंत्री डोईवाला क्षेत्र से दोपहर 12:30 सभी विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे. इसके प्रसारण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में LED/DISH आदि की व्यवस्था सूचना विभाग के माध्यम से की जाएगी. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में NIC तथा अन्य तकनीकी स्टाफ की तैनाती की जायेगी.

पढ़ें- चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ITBP के जवानों ने झील में फंसे पेड़ और बोल्डर हटाए

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक कार्यक्रम स्थल में परम्परागत वाद्य यंत्रों की रैली निकाले जाने तथा कार्यक्रम में लगभग 100 वाद्य यंत्रों को बजाने वाले कलाकारों को शामिल किये जाने के निर्देश दिये. इस पर होने वाले व्यय हेतु धनराशि सूचना विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जायेगी. कार्यक्रम के समन्वय के लिए प्रत्येक जनपद के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से भी एक समन्वयक नामित किया जायेगा.

पढ़ें- 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन


कार्यक्रम में जन-सामान्य की जानकारी के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री भी सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा.


सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने बताया कि 'बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु आयोजन समिति गठित की जायेगी. जिसमें उपजिलाधिकारी को सदस्य सचिव नामित किया जायेगा. सदस्य सचिव का नाम, पदनाम व मोबाइल नं. सूचना विभाग के ई-मेल infodirector.uk@gmail.com पर प्रेषित किये जाने की उन्होंने अपेक्षा की. ताकि तद्नुसार आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने में सुविधा हो सके.

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 'विकास के चार साल, बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम के आयोजन से सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य के सभी मंत्री विधायक, शासन के उच्चाधिकारी, सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 18 मार्च को राज्य सरकार चार साल पूरे करने जा रही है. इस मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लच्छीवाला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. मुख्यमंत्री द्वारा सभी विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों को वर्चुअली सम्बोधित किया जायेगा. इसके लिये विधायकों की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जायेगा.

पढ़ें- ATS में शामिल होगा पहला महिला कमांडो दस्ता, महाकुंभ में लगेगी ड्यूटी

दायित्वधारी कार्यक्रम आयोजन समिति के उपाध्यक्ष होंगे. इस अवसर पर विधान सभावार विकास पुस्तिकाओं का भी प्रकाशन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी 28 फरवरी तक महानिदेशक सूचना को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल का निर्धारण तथा आयोजन समिति गठित कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा का निर्धारण कर लिया जाए. मुख्यमंत्री डोईवाला क्षेत्र से दोपहर 12:30 सभी विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे. इसके प्रसारण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में LED/DISH आदि की व्यवस्था सूचना विभाग के माध्यम से की जाएगी. प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में NIC तथा अन्य तकनीकी स्टाफ की तैनाती की जायेगी.

पढ़ें- चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ITBP के जवानों ने झील में फंसे पेड़ और बोल्डर हटाए

मुख्यमंत्री ने प्रत्येक कार्यक्रम स्थल में परम्परागत वाद्य यंत्रों की रैली निकाले जाने तथा कार्यक्रम में लगभग 100 वाद्य यंत्रों को बजाने वाले कलाकारों को शामिल किये जाने के निर्देश दिये. इस पर होने वाले व्यय हेतु धनराशि सूचना विभाग द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को उपलब्ध कराई जायेगी. कार्यक्रम के समन्वय के लिए प्रत्येक जनपद के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से भी एक समन्वयक नामित किया जायेगा.

पढ़ें- 12 से 14 मार्च तक होगा चिरबटिया नेचर फेस्टिवल, पोस्टर का विमोचन


कार्यक्रम में जन-सामान्य की जानकारी के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री भी सूचना विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा.


सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने बताया कि 'बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु आयोजन समिति गठित की जायेगी. जिसमें उपजिलाधिकारी को सदस्य सचिव नामित किया जायेगा. सदस्य सचिव का नाम, पदनाम व मोबाइल नं. सूचना विभाग के ई-मेल infodirector.uk@gmail.com पर प्रेषित किये जाने की उन्होंने अपेक्षा की. ताकि तद्नुसार आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने में सुविधा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.