देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और असम कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत को गुवाहाटी पुलिस ने हिरासत में लिया है. रावत असम में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.
-
आज मैंने, #असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में #Guwahati, Assam में बढ़ती #महंगाई, #बेरोजगारी, #आर्थिक मंदी, #महिलाओं पर अत्याचार, विदेशों में भारतियों की गिरती #साख, देश में व्याप्त #भ्रष्टाचार के खिलाफ "#धरना प्रदर्शन" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। #CongressForPeoplesRights pic.twitter.com/cOzx4YG6SB
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज मैंने, #असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में #Guwahati, Assam में बढ़ती #महंगाई, #बेरोजगारी, #आर्थिक मंदी, #महिलाओं पर अत्याचार, विदेशों में भारतियों की गिरती #साख, देश में व्याप्त #भ्रष्टाचार के खिलाफ "#धरना प्रदर्शन" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। #CongressForPeoplesRights pic.twitter.com/cOzx4YG6SB
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 6, 2019आज मैंने, #असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में #Guwahati, Assam में बढ़ती #महंगाई, #बेरोजगारी, #आर्थिक मंदी, #महिलाओं पर अत्याचार, विदेशों में भारतियों की गिरती #साख, देश में व्याप्त #भ्रष्टाचार के खिलाफ "#धरना प्रदर्शन" कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। #CongressForPeoplesRights pic.twitter.com/cOzx4YG6SB
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 6, 2019
प्रदर्शन के दौरान हरीश रावत ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के कारण भारत की साख गिर रही है. तभी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए असम पुलिस ने हरीश रावत को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ही बनेगा राम मंदिरः जशोदाबेन
हरीश रावत के साथ कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, मानिक कुंवर, जितेंद्र सिंह, रिपुन बोरा समेत कई नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है.