ETV Bharat / state

विश्व पर्यटन दिवस: मसूरी जॉर्ज एवरेस्ट में जल्द शुरू होगी हेली सेवा, पर्यटक कर पाएंगे हिमालय दर्शन - हेली सेवा से हिमालय दर्शन

विश्व पर्यटन दिवस पर एडिशनल पर्यटन सचिव सी रविशंकर ने जॉर्ज एवरेस्ट में शुरू होने वाली हेली सेवा को लेकर ट्रायल का निरीक्षण (Trial inspection for heli service) किया. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा शुरू कर दी जाएगी. जिसके बाद यहां से पर्यटकों को हिमालय के दर्शन के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश से भी जोड़ा जायेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:07 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड पर्यटन विभाग (Uttarakhand Tourism Department) द्वारा मसूरी के ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट (Historic George Everest) पर विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) धूमधाम के साथ मनाया गया. एडिशनल पर्यटन सचिव सी रविशंकर (Additional Tourism Secretary C Ravi Shankar) ने राजास एयरपोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड (Rajas Airport And Adventure Private Limited) द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट में शुरू होने वाली हेली सेवा को लेकर ट्रायल का निरीक्षण किया. इस दौरान देहरादून से हेलीकॉप्टर को जॉर्ज एवरेस्ट पर लैंड किया गया.

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा शुरू कर दी जाएगी. जिसके बाद यहां से पर्यटकों को हिमालय के दर्शन के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश से भी जोड़ा जायेगा. विश्व पर्यटन दिवस पर जॉर्ज एवरेस्ट पर एयर स्पोर्ट्स के तहत हॉट एयर बैलून और एयर एडवेंचर का प्रदर्शन (air adventure show) किया गया.
ये भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण: 4 नगर निकायों को राष्ट्रपति देंगी अवॉर्ड, CM धामी ने स्वच्छता दूतों का किया सम्मान

एडिशनल पर्यटन सचिव सी. रविशंकर ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा कार्य किया जा रहा है. जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के सौंदर्यीकरण के साथ यहां जॉर्ज एवरेस्ट पर आधारित म्यूजियम का भी काम पूरा हो चुका है. जॉर्ज एवरेस्ट में एयरो स्पोर्ट्स हिमालय दर्शन आदि को शुरू करने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों के अनुपालन में काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट में शुरू होने वाले हेली सेवा से हिमालय दर्शन (Himalaya Darshan from Heli Seva) के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. एयरो स्पोर्ट्स को शुरू करने को लेकर एडवेंचर टूरिज्म के तहत काम किया जा रहा है. वहीं, स्कूलों में भी एयरो मॉडलिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके माध्यम से एयरो मॉडलिंग और द्रोण ऑपरेट करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी दी जा सके.
ये भी पढ़ें: अंकिता के घर पहुंचे कांग्रेस के बड़े लीडर, माता-पिता से मिलकर सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि विभाग लगातार पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को विकसित करने का काम कर रहा है. एयरो स्पोर्ट्स के माध्यम से भी लोगों को रोजगार के साधन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से इच्छुक लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं, ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके लोगों को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के माध्यम से एयरो स्पोर्ट्स से जुडे़ उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी और लोन दिलाने का काम भी किया जाएगा.

सी. रविशंकर ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट के आसपास वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है. जिसको लेकर जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा और एयर स्पोर्ट्स के संचालन को लेकर वन विभाग से अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही क्षेत्र का विकास किया जाएगा और नियमों का हर हाल में पालन किया जायेगा. हाथीपांव से जॉर्ज एवरेस्ट तक की सड़कों की हालत को ठीक करने के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है और जल्द ही सड़क निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट को संचालित करने के लिए जिला स्तर पर डीटीडीसी का गठन किया गया है, जो भविष्य में जॉर्ज एवरेस्ट के संचालन करने के लिए टेंडर प्रक्रिया करेगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पंचायत चुनावः महिला प्रत्याशी के देवर ने मतदान केंद्र पर किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि पर्यटन विभाग का यह एक अच्छा प्रयास है. यह प्रयास मसूरी में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किया गया है. इस बार यूनाइटेड नेशन ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रीथिंकिंग टूरिज्म की थीम दी है. इसका मतलब है कि हमें कुछ अलग सोच कर पर्यटन को विकसित करना होगा. उत्तराखंड की आर्थिकी पर्यटन पर आधारित है. ऐसे में पर्यटकों को नये पर्यटन स्थल देने के साथ एयरो स्पोर्ट्स से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. जो एक अच्छा प्रयास है.

राजास एयरपोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष ने कहा कि कंपनी ने मसूरी और आसपास के क्षेत्र को हेली सेवा से जोड़ने का प्रयास किया है. वहीं, मसूरी से पर्यटकों को बहुत कम दामों में हिमालय दर्शन के साथ एयर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन के साथ रोजगार के साधन बढ़ेंगे.

मसूरी: उत्तराखंड पर्यटन विभाग (Uttarakhand Tourism Department) द्वारा मसूरी के ऐतिहासिक जॉर्ज एवरेस्ट (Historic George Everest) पर विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day) धूमधाम के साथ मनाया गया. एडिशनल पर्यटन सचिव सी रविशंकर (Additional Tourism Secretary C Ravi Shankar) ने राजास एयरपोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड (Rajas Airport And Adventure Private Limited) द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट में शुरू होने वाली हेली सेवा को लेकर ट्रायल का निरीक्षण किया. इस दौरान देहरादून से हेलीकॉप्टर को जॉर्ज एवरेस्ट पर लैंड किया गया.

उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा शुरू कर दी जाएगी. जिसके बाद यहां से पर्यटकों को हिमालय के दर्शन के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश से भी जोड़ा जायेगा. विश्व पर्यटन दिवस पर जॉर्ज एवरेस्ट पर एयर स्पोर्ट्स के तहत हॉट एयर बैलून और एयर एडवेंचर का प्रदर्शन (air adventure show) किया गया.
ये भी पढ़ें: स्वच्छ सर्वेक्षण: 4 नगर निकायों को राष्ट्रपति देंगी अवॉर्ड, CM धामी ने स्वच्छता दूतों का किया सम्मान

एडिशनल पर्यटन सचिव सी. रविशंकर ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा कार्य किया जा रहा है. जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के सौंदर्यीकरण के साथ यहां जॉर्ज एवरेस्ट पर आधारित म्यूजियम का भी काम पूरा हो चुका है. जॉर्ज एवरेस्ट में एयरो स्पोर्ट्स हिमालय दर्शन आदि को शुरू करने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशों के अनुपालन में काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट में शुरू होने वाले हेली सेवा से हिमालय दर्शन (Himalaya Darshan from Heli Seva) के साथ हरिद्वार और ऋषिकेश को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. एयरो स्पोर्ट्स को शुरू करने को लेकर एडवेंचर टूरिज्म के तहत काम किया जा रहा है. वहीं, स्कूलों में भी एयरो मॉडलिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके माध्यम से एयरो मॉडलिंग और द्रोण ऑपरेट करने के लिए विभिन्न प्रकार की तकनीक की जानकारी दी जा सके.
ये भी पढ़ें: अंकिता के घर पहुंचे कांग्रेस के बड़े लीडर, माता-पिता से मिलकर सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि विभाग लगातार पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को विकसित करने का काम कर रहा है. एयरो स्पोर्ट्स के माध्यम से भी लोगों को रोजगार के साधन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसको लेकर बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से इच्छुक लोगों को निशुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. वहीं, ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके लोगों को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के माध्यम से एयरो स्पोर्ट्स से जुडे़ उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी और लोन दिलाने का काम भी किया जाएगा.

सी. रविशंकर ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट के आसपास वाइल्ड लाइफ सेंचुरी है. जिसको लेकर जॉर्ज एवरेस्ट में हेली सेवा और एयर स्पोर्ट्स के संचालन को लेकर वन विभाग से अनुमति ली गई है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही क्षेत्र का विकास किया जाएगा और नियमों का हर हाल में पालन किया जायेगा. हाथीपांव से जॉर्ज एवरेस्ट तक की सड़कों की हालत को ठीक करने के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है और जल्द ही सड़क निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट को संचालित करने के लिए जिला स्तर पर डीटीडीसी का गठन किया गया है, जो भविष्य में जॉर्ज एवरेस्ट के संचालन करने के लिए टेंडर प्रक्रिया करेगा.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार पंचायत चुनावः महिला प्रत्याशी के देवर ने मतदान केंद्र पर किया हंगामा, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि पर्यटन विभाग का यह एक अच्छा प्रयास है. यह प्रयास मसूरी में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किया गया है. इस बार यूनाइटेड नेशन ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रीथिंकिंग टूरिज्म की थीम दी है. इसका मतलब है कि हमें कुछ अलग सोच कर पर्यटन को विकसित करना होगा. उत्तराखंड की आर्थिकी पर्यटन पर आधारित है. ऐसे में पर्यटकों को नये पर्यटन स्थल देने के साथ एयरो स्पोर्ट्स से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. जो एक अच्छा प्रयास है.

राजास एयरपोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष ने कहा कि कंपनी ने मसूरी और आसपास के क्षेत्र को हेली सेवा से जोड़ने का प्रयास किया है. वहीं, मसूरी से पर्यटकों को बहुत कम दामों में हिमालय दर्शन के साथ एयर स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे मसूरी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन के साथ रोजगार के साधन बढ़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.