देहरादूनः पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर शपथ ले ली है. लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दावा किया है कि भाजपा के कुछ विधायक आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं. इस बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बयान दिया है कि बीजेपी के कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में जारी असंतोष के चलते यह संख्या और बढ़ सकती है. प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों भी कहा था कि भाजपा के कुछ विधायक हमारे संपर्क में हैं. भाजपा में जिस प्रकार का असंतोष अभी दिख रहा है, उसे संख्या और भी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ी टोपी, भगवा जैकेट पहन पुष्कर धामी ने ली शपथ, मंत्रिमंडल में नहीं कोई बदलाव
जल्द होगी तस्वीरें साफ
दिनेश मोहनिया ने कहा कि जल्द ही साफ हो जाएगा कि भाजपा के कौन-कौन से विधायक आप में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने 2022 के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि 2022 के चुनावों में नए राजनीतिक समीकरण जन्म ले रहे हैं. यह चुनाव केवल भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होने जा रहा है.