मसूरी: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का मसूरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया. इस मौके पर दिनेश मोहनिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है. पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार 5 साल के लिए एक स्थिर मुख्यमंत्री नहीं दे पाया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है. सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया जा रहा है. आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. उन्होंने जनता से कहा आम आदमी पार्टी प्रदेश का विकास कर सकता है. दिल्ली के मॉडल पर शिक्षा, सड़क, रोजगार और मुफ्त बिजली पानी दे सकता है. उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी को वोट दें.
ये भी पढ़ें: CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता से संपर्क कर संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के पास जाएं और आम आदमी पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का काम करें.
दिनेश मोहनिया ने कहा कि 2022 होने वाले चुनाव में प्रदेश में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच में टक्कर होगी. उनको पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार जनता के सहयोग से बनाएगी. भाजपा और कांग्रेस ने देश के साथ प्रदेश को लूटने का काम किया है. प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया और यह जनता सब जानती है.
उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में अंतर करें तो साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भाजपा मुख्यमंत्री की लड़ाई लड़ रहा है. इससे साफ है कि दोनों ही पार्टी मात्र सत्ता का भोग लेना चाहती है, प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं करना चाहती हैं.