देहरादून: त्यागी रोड पर एक महिला ने खुद को आग लगा दी. महिला को खुद को आग लगाते देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया है. डॉक्टरों के मुताबिक महिला 50 प्रतिशत से ज्यादा जल गई है और उसका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि जब महिला ने खुद को आग लगाई, उस वक्त उसकी गोद में एक बच्चा भी था. जो छिटककर नीचे गिर गया था और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पुलिस के मुताबिक महिला सुबह से ही क्षेत्र में घूम रही थी और एक दुकान पर नाश्ता भी किया था. इसके बाद अचानक खुद को आग लगा दी, जिसकी वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मंदिर तोड़ने पहुंची टीम का विरोध, लोगों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
मौके पर मौजूद दुकानदारों ने पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया और पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए महिला को अस्पाल में भर्ती कराया. कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी के मुताबिक आग लगाने वाली महिला की पहचान 28 वर्षीय पूनम धीमान के रूप में हुई है, जो पति के साथ सेवला कलां माजरा में रहती है. जानकारी के मुताबिक महिला का पति देहरादून के चकराता रोड स्थित एक दुकान में फर्नीचर का काम करता है. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
वहीं, पूरे मामले में डीआईजी देहरादून अरुण मोहन जोशी ने कहा कि महिला द्वारा आग लगाने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल घटना के कारणों की जांच चल रही है.