डोईवाला: पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है. ऐसे में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान सत्यपाल को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी डोईवाला कोतवाली के बड़ावाला क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: क्रांतिकारी नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की शहादत को किया याद, जनगीतों से दी श्रद्धांजलि
डोईवाला प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ टीम गठित की गई है. शानिवार को पुलिस टीम ने डोईवाला कोतवाली के बड़ावाला निवासी सत्यपाल को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने का कि आगे भी पुलिस का ये अभियान जारी रहेगा.