देहरादून: जिले में भिक्षावृत्ति और बाल श्रम रोकने के लिए देहरादून डीएम आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को नियमित छापेमारी करने और इस कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत आज टीम ने 11 बालक-बालिकाओं को रेस्क्यू किया और जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया.
जिलाधिकारी के निर्देश पर डोईवाला, भानियावाला और जौलीग्रांट चौक में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 11 बालक बालिकाओं को टीम ने रेस्क्यू कर जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया. जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा जनपद में भिक्षावृत्ति और बाल श्रम रोकने के लिए नियमित छापेमारी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कोटद्वार में बाइक चोर सक्रिय, 24 घंटे में पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा
डीएम ने कहा इसमें संलिप्त लोगों पर निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो बालक और बालिकाएं भिक्षावृत्ति करते पाए गए हैं, उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे उनको-उनके परिजनों के सुपुर्द करते हुए मूल राज्य को भेजा जाएगा.