देहरादून: उत्तराखंड पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाए हुए है. पुलिस लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घूम रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.
उत्तराखंड पुलिस ने 27 अप्रैल को पूरे प्रदेश में 34 मुकदमे दर्ज कर 295 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अब तक 2223 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 10,357 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें: आईसीएमआर ने रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट रोकने को कहा, राज्यों से वापस मंगाई किट
लॉकडाउन के बीच बिना वजह सड़कों पर गाड़ी लेकर घूमने वालों पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. उत्तराखंड में अब तक 25,500 गाड़ियों का एमवी एक्ट के तहत चालान कर 1 करोड़ 26 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है. इसके साथ ही पुलिस ने 5361 वाहनों को सीज भी किया है.
उत्तराखंड पुलिस के आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि लोग सरकार की अपील को दरकिनार कर बेफ्रिक होकर घूम रहे हैं. ऐसे लोग पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं.