ETV Bharat / state

ऋषिकेश में THDC परिसर में लहराया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज - rishikesh latest news

ऋषिकेश टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (Rishikesh THDC India Limited) के मुख्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया. कार्यक्रम में टीएचडीसी एजुकेशन सोसायटी के हाईस्कूल की छात्राओं ने देशक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी.

rishikesh
टीएचडीसी परिसर में लहराया राष्ट्रध्वज.
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Jul 12, 2022, 10:39 AM IST

ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (Rishikesh THDC India Limited) के मुख्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया. इस दौरान फ्लैग पोस्ट उद्घाटन कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आरके विश्नोई ने किया.

मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में टीएचडीसी एजुकेशन सोसायटी के हाईस्कूल की छात्राओं ने देशक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी. सीएमडी आरके विश्नोई ने कहा कि मौजूदा वक्त में संपूर्ण राष्ट्र स्वतंत्रता के 75वीं गौरवशाली वर्षों का जश्न मना रहा है. इसी क्रम में कॉरपोरेशन में भी राष्ट्रध्वज फहराया है. कॉरपोरेट संचार विभाग के अपर महाप्रबंधक डॉ. एएन त्रिपाठी ने बताया कि 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज में तिरंगे की चौड़ाई व चौड़ाई 20 फीट और लंबाई 30 फीट है.
पढ़ें-कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के जवानों ने पहली बार की दुर्गाकोट चोटी फतह, एक रात में किया 30 किमी का सफर

बता दें कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है. टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट) कोटेश्वर एचईपी 400 मेगावाट, गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढूक्वां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की कुल क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है.

ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (Rishikesh THDC India Limited) के मुख्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज फहराया गया. इस दौरान फ्लैग पोस्ट उद्घाटन कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आरके विश्नोई ने किया.

मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में टीएचडीसी एजुकेशन सोसायटी के हाईस्कूल की छात्राओं ने देशक्ति गीतों की प्रस्तुति भी दी. सीएमडी आरके विश्नोई ने कहा कि मौजूदा वक्त में संपूर्ण राष्ट्र स्वतंत्रता के 75वीं गौरवशाली वर्षों का जश्न मना रहा है. इसी क्रम में कॉरपोरेशन में भी राष्ट्रध्वज फहराया है. कॉरपोरेट संचार विभाग के अपर महाप्रबंधक डॉ. एएन त्रिपाठी ने बताया कि 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज में तिरंगे की चौड़ाई व चौड़ाई 20 फीट और लंबाई 30 फीट है.
पढ़ें-कुमाऊं और नागा रेजिमेंट के जवानों ने पहली बार की दुर्गाकोट चोटी फतह, एक रात में किया 30 किमी का सफर

बता दें कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनियों में से एक है. टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मेगावाट) कोटेश्वर एचईपी 400 मेगावाट, गुजरात के पाटन में 50 मेगावाट एवं द्वारका में 63 मेगावाट की पवन विद्युत परियोजनाओं उत्तर प्रदेश के झांसी में 24 मेगावाट की ढूक्वां लघु जल विद्युत परियोजना एवं कासरगॉड केरल में 50 मेगावाट की सौर परियोजना के साथ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की कुल क्षमता 1587 मेगावाट हो गई है.
Last Updated : Jul 12, 2022, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.