चंपावतः देवभूमि में एक बार फिर रिश्ते तार तार करने की घटना सामने आई है. चंपावत के लोहाघाट के बाराकोट ब्लॉक के एक गांव में मुंह बोले ताऊ ने दिव्यांग बालिका से दुष्कर्म (Misdeed with disabled minor in Lohaghat) करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है. राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रेगुलर पुलिस को मामला सौंप दिया है.
घटना के मुताबिक बाराकोट ब्लॉक के एक सुदूर गांव में 65 वर्षीय बुर्जुग ने अपनी मुंहबोली नाबालिग दिव्यांग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने घटना की जानकारी परिजनों को देने पर जान से मारने की धमकी दी. डरी सहमी किशोरी ने अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मां की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. राजस्व पुलिस से मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः सगाई के दो दिन बाद ही घर में घुसकर पूर्व प्रेमिका से किया रेप, आरोपी को परिजनों ने जमकर धुना
तहरीर में दी जानकारीः राजस्व पुलिस प्रमुख तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि बाराकोट ब्लॉक के एक सुदूर गांव की महिला ने राजस्व पुलिस को तहरीर में बताया कि बीती 4 दिसंबर को उसकी 15 वर्षीय दिव्यांग बेटी के साथ गांव के रिश्ते में मुंह बोले ताऊ गणेश सिंह उम्र 65 द्वारा दुष्कर्म किया गया. साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. धमकी से डरकर नाबालिक ने अपनी मां को इतने दिनों तक यह बात नहीं बताई थी.
तहसीलदार गोस्वामी ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा एवं पॉक्सो की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़िता का लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में मेडिकल परीक्षण कराया गया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है. मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है.