चंपावत: लोहाघाट क्षेत्र के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल और उनकी पत्नी और पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा फर्त्याल ने राजीव नवोदय विद्यालय एवं देवीधार मंदिर में 85 लाख रुपये लागत से प्रस्तावित विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
देवीधार मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विधायक पूरन सिंह ने देवीधार मंदिर के लिए 50 लाख रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया गया.
इस धनराशि से देवीधार मेला स्थल में परिक्रमा पथ, बॉटनिकल गार्डन, व्यू प्वाइंट, बैंचों का निर्माण और मंदिर प्रांगण में टाइल्स लगाकर हनुमान मंदिर स्थल में योग भवन आदि का निर्माण किया जाना तय हुआ है.
पढ़ें: सांसद अनिल बलूनी पहुंचे पैतृक गांव, 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान की शुरुआत की
वहीं, विधायक फर्त्याल ने राजीव नवोदय विद्यालय में 35 लाख रुपये की लागत से पेयजल व्यवस्था एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिए शिलान्यास किया.