चंपावतः मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली दफा चंपावत पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मौसम खराब होने के कारण उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग काफी देर बाद हुई. मुख्यमंत्री धामी ने अमोड़ी में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की विकासशील योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने चंपावत दौरे के कार्यक्रम में सबसे पहले अमोड़ी पहुंचे. हालांकि खराब मौसम के कारण लैंडिंग लेट हुई. सीएम के दौरे को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा. सीएम धामी ने अमोड़ी में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, लोकसभा सांसद अजय टम्टा और चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि हमारे क्षेत्र के हमारे अपने नेता को राज्य की बागडोर देना हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने इसके लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों को छुएगा.
UPSC, PCS की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थियों को मिलेंगे 50 हजार रुपयेः सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राज्य की सेवा में पूरे समर्पण एवं लगन के साथ हमेशा तत्पर रहूंगा. सीएम ने कहा कि जिन कार्यों की घोषणा की जाएगी उन सभी को पूरा भी किया जाएगा. हमारा युवाओं को रोजगार देने में पर फोकस रहेगा. इसके लिए हम सभी विभागों में खाली पड़े लगभग 24 हजार पदों को भरने का अभियान शुरू कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि UPSC और PCS की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वालों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगाः सीएम धामी ने कहा कि स्वरोजगार कार्यक्रमों के तहत लगभग 1 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा जाएगा. उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बनाएंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत 12 आदर्श महाविद्यालयों में से एक उत्तराखंड के देवीधुरा में बनकर तैयार हो चुका है. कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने 205 करोड़ का पैकेज कोरोना योद्धाओं के लिए जारी किया है. उन्होंने वात्सल्य योजना के बारे में भी बताया कि अनाथ हुए बच्चों को अब सरकार प्रतिमाह 3 हजार रुपये उनके भरण-पोषण के लिए देगी.
गांव-गांव को जोड़ा जाएगा इंटरनेट से: सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर न आने की कामना करते हुए कहा कि सम्भावित तीसरी लहर से निपटने की सरकार की पूरी तैयारी है. उन्होंने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि भारतनेट प्रोजेक्ट से गांव-गांव तक इंटरनेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. इस दौरान उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक की 13 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
ये भी पढ़ेंः BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बदलाव, देहरादून-हरिद्वार में होंगी सभी बैठकें
स्व. बचीराम जोशी को दी श्रद्धांजलिः इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमोड़ी के भम्टा गांव में आरएसएस के पौड़ी जिले के विभाग प्रचारक चंद्र शेखर जोशी के घर जाकर उनके दिवंगत पिता स्व. बचीराम जोशी को श्रद्धांजलि दी व वह उनके परिजनों से मिले. इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने चंपावत दौरे के दूसरे कार्यक्रम के लिए देवीधुरा रवाना हो गए. देवीधुरा में सीएम धामी आदर्श राजकीय डिग्री कॉलेज भवन का लोकार्पण करेंगे.