चंपावत: उत्तराखंड में प्रवासियों के आने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक सुरक्षित रहे चंपावत में एक साथ 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
पॉजिटिव मिले चार युवक मुंबई से और गुरुग्राम, नोएडा से तीन युवक चंपावत आए थे. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें पर्यटक आवास गृह टनकपुर में क्वारंटाइन किया था. जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: CORONA: दवाइयों का 'कॉकटेल' मरीजों के लिए संजीवनी, जानिए कैसे ठीक हो रहे मरीज
मुंबई से लौटे चारों युवक चंपावत और लोहाघाट के रहने वाले हैं. जबकि तीन अन्य युवक बनबसा के रहने वाले हैं, जो रोडवेज की दो बसों से 21 मई को चंपावत पहुंचे थे. इन लोगों के साथ बसों में अन्य 74 लोग भी सवार थे. जिला प्रशासन की टीम पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गई है.
एसीएमओ डॉ. ह्यांकी के मुताबिक सभी पॉजिटिव मरीजों को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है. इसके साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों के साथ क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे अन्य लोगों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखे हुए है.