जोशीमठ/देहरादून: उत्तराखंड की मित्र पुलिस की दागदार चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है. पुलिसकर्मियों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर तय कीमत से ज्यादा शराब की कीमत वसूलने का विरोध कर रहे तीन युवकों को जमकर लाठी और लात-घूसों से पीटा है. इस दौरान पुलिसकर्मी तीनों युवकों को पीटते हुए थाने तक ले गए और शांति भंग के आरोप में चालान करते हुए जेल में डाल दिया.
युवकों को गिरफ्तार करने की सूचना पर व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने थाने में पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी की. स्थायीय लोगों का कहना है कि जोशीमठ अंग्रेजी शराब की दुकान में कई दिनों से तय मूल्य से अधिक दामों पर शराब बेची जा रही थी. जिसका विरोध तीनों युवक कर रहे थे. लेकिन शराब व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने पहुंचकर युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और शांति भंग का झूठा मामला बनाकर युवकों को हवालात में बंद कर दिया.
आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित
जोशीमठ में एक वाइन शॉप पर पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं डीजीपी अशोक कुमार ने पूरे घटना की जांच कराने के लिए चमोली पुलिस अधीक्षक एसपी को निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट तलब की.