ETV Bharat / state

थराली में सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

थराली के देवाल विकासखंड में ताजपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर कार्यदायी संस्था एनपीसीसी की ओर से सड़क कटिंग के दौरान अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ संबंधित अधिकारी से शिकायत भी की गई, लेकिन संबंधिक अधिकारी मौन हैं.

road construction work
road construction work
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Feb 21, 2022, 10:21 AM IST

थराली: देवाल विकासखंड में ताजपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर कार्यदायी संस्था एनपीसीसी की ओर से सड़क कटिंग का कार्य कराया जा रहा है. सड़क कटिंग के दौरान ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. मामले में संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

तकरीबन 5 किमी की दूरी की इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 डंपिंग जोन खानापूर्ति के लिए बनाए गए हैं, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में डालने की बजाय इधर-उधर डाला जा रहा है. सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है, जिससे देवाल वाण मोटरमार्ग पर मलबा गिरने के साथ ही काश्तकारों की खेती को भी नुकसान हुआ है. वहीं वन क्षेत्र में बांज-बुरांश के पेड़ों को भी क्षति पहुंची है.

थराली में सड़क निर्माण में अनियमितता.

पढ़ें: सात समंदर पार विदेशी ले रहे चमोली की चाय की चुस्‍की, लोग हुए मुरीद

वन विभाग के अधिकारी पहले भी वन क्षेत्र में मलबा डालने से हुए नुकसान का आकलन कर ठेकेदार पर तकरीबन 75 हजार का जुर्माना भी लगा चुके हैं. लेकिन ठेकेदार जुर्माने के बाद भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि शनिवार को ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू और नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट के साथ जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम ने नुकसान का दोबारा आकलन कर कार्रवाई की बात कही है. जांच के लिए पहुंचे एनपीसीसी के सहायक अभियंता अभिषेक ने ठेकेदार को फिलहाल निर्माण कार्य बंद कर अनियमितताओं को सुधारने की हिदायत दी है.

थराली: देवाल विकासखंड में ताजपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर कार्यदायी संस्था एनपीसीसी की ओर से सड़क कटिंग का कार्य कराया जा रहा है. सड़क कटिंग के दौरान ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. मामले में संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

तकरीबन 5 किमी की दूरी की इस सड़क पर विभाग द्वारा करीब 8 डंपिंग जोन खानापूर्ति के लिए बनाए गए हैं, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में डालने की बजाय इधर-उधर डाला जा रहा है. सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है, जिससे देवाल वाण मोटरमार्ग पर मलबा गिरने के साथ ही काश्तकारों की खेती को भी नुकसान हुआ है. वहीं वन क्षेत्र में बांज-बुरांश के पेड़ों को भी क्षति पहुंची है.

थराली में सड़क निर्माण में अनियमितता.

पढ़ें: सात समंदर पार विदेशी ले रहे चमोली की चाय की चुस्‍की, लोग हुए मुरीद

वन विभाग के अधिकारी पहले भी वन क्षेत्र में मलबा डालने से हुए नुकसान का आकलन कर ठेकेदार पर तकरीबन 75 हजार का जुर्माना भी लगा चुके हैं. लेकिन ठेकेदार जुर्माने के बाद भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि शनिवार को ब्लॉक प्रमुख देवाल दर्शन दानू और नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट के साथ जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम ने नुकसान का दोबारा आकलन कर कार्रवाई की बात कही है. जांच के लिए पहुंचे एनपीसीसी के सहायक अभियंता अभिषेक ने ठेकेदार को फिलहाल निर्माण कार्य बंद कर अनियमितताओं को सुधारने की हिदायत दी है.

Last Updated : Feb 21, 2022, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.