चमोली: केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार ने भी अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसमें चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को रियायत मिलने से बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ है. जहां प्रतिदिन 1,000 के करीब श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंच कर भगवान बदरी-विशाल के दर्शन कर पुण्य प्राप्त कर रहे हैं. वहीं, सिखों के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब में भी करीब 500 श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं.
पढ़ें: हरिद्वार: 27 अक्टूबर से बीजेपी का मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा शुरू
इन दिनों बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में मौसम सुहावना बना हुआ है. साथ ही बारिश कम होने से रास्तों में भी लैंडस्लाइड होने का खतरा कम हो गया है. जिसको देखते हुए यात्री अलग-अलग राज्यों से बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. बदरीनाथ धाम में लगातार बढ़ रही तीर्थयात्रियों की संख्या के बाद अब दुकानें और होटल भी खुल चुके हैं. सोशल-डिस्टेंसिग का उल्लंघन न हो इसके लिए देवस्थानम बोर्ड और स्थानीय प्रशासन के द्वारा खासी एहतियात बरती जा रही है.