चमोली: लॉकडाउन के बाद रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का दिखना-आना आम बात हो गई है. गोपेश्वर के पास बांजियाणी के जंगल में दो गुलदार देखे गए हैं. इससे इलाके के लोग डरे हुए हैं. जिस क्षेत्र में गुलदार देखे गए हैं उसके आसपास घनी आबादी वाला गोपेश्वर गांव स्थित है.
अभी हाल ही में बांजियाणी गांव में भी गुलदार देखा गया था. तब भी लोग खौफ में आ गए थे. मंगलवार को एक फिर बांजियाणी के जंगल में दो गुलदार देखे गए. इसके बाद से लोग दहशत में आ गए हैं. आसपास के ग्रामीणों की मानें तो जंगल में गुलदारों की संख्या चार से पांच है.
पढ़ें- हरिद्वार के अलकनंदा घाट की सीढ़ियों पर दिखा विशालकाय अजगर
इस बारे में जब वन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन दिनों गुलदारों का ब्रीडिंग सीजन चल रहा है. साथ ही लाकडॉउन के कारण भी जंगली जानवरों के व्यवहार में परिवर्तन आया है, जिससे वो आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं.