ETV Bharat / state

CM धामी ने किया नंदप्रयाग-घाट रोड का शिलान्यास, ज्योर्तिमठ से नाम से जाना जाएगा जोशीमठ - विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को विजय संकल्प रैली में चमोली पहुंचे. यहां उन्होंने नंदप्रयाग घाट डेढ़ लेन रोड का शिलान्यास किया. इस रोड के लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. नौबत यहां तक आ गई थी कि त्रिवेंद्र सरकार के दौरान भराड़ीसैंण में प्रदर्शन कर रहे गांव वालों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई थी.

Vijay Sankalp Rally Chamoli
विजय संकल्प रैली चमोली
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 1:00 PM IST

चमोली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले धामी सरकार किसी को निराशा नहीं करना चाहती है. शनिवार को बीजेपी की विजय संकल्प रैली में शामिल होने चमोली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदप्रयाग से घाट को जोड़ने वाली डेढ़ लेन सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को भी संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. वहीं सीएम ने चमोली के जोशीमठ का पौराणिक नाम ज्योर्तिमठ करने की घोषणा भी की.

सीएम धामी ने कहा कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 56 करोड़ 54 लाख 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, बदरीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट और थराली विधायक मुन्नी देवी शाह समेत कई नेता मौजूद रहे.

चमोली में विजय संकल्प रैली

पढ़ें- इन्हें हरिद्वार में आबकारी अधिकारी बनाना चाहते हैं यतीश्वरानंद, मंत्री का पत्र हुआ वायरल

मुख्यमत्री ने सर्वप्रथम मां भगवती नन्दा राज राजेश्वरी के सिद्धपीठ कुरुड़ की पावन भूमि को नमन करते हुए जनसभा को संबोधित किया और कहा कि विशाल संख्या में हमें आशीर्वाद देने के लिए पहुंची देवतुल्य जनता का मैं अभिनन्दन करता हूं. उन्होंने कहा कि आज का दिन श्रद्धेय जननायक, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित है. आज अटल बिहारी वाजपेयी जी जयंती भी है.

सीएम ने कहा कि भारत के मानचित्र में अलग राज्य के तौर पर उत्तराखंड का गठन करने वाले अटल जी को देवभूमि का शत-शत नमन. उत्तराखंड की जनता का उत्साह बता रहा है कि प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. युवाओं और बुजुर्गों के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि मुख्य सेवक आपके हित में कार्य कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. जनता ने विकसित उत्तराखंड का जो स्वप्न हमसे देखा है, उसके लिए हम एक विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमने सभी विभागों से दस साल का रोडमैप मांगा है, ताकि राज्य के विकास का एक उत्कृष्ट खाका खींचा जा सके. इसके अलावा सरकार ने बोधिसत्व विचार श्रृंखला कार्यक्रम को भी शुरू किया है. इसके अंतर्गत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके अनुभवी व्यक्तियों से सुझाव लेकर योजनाएं बना रही है. हम पलायन, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन जैसे विषयों पर ऐसी ठोस नीतियां बनाने का काम कर रहे हैं जो आने वाले सालों में आत्म निर्भर उत्तराखण्ड के हमारे संकल्प को सिद्ध करेंगी. हमारी नीति और नीयत दोनों स्पष्ट हैं. हमारी नीति विकास की और नीयत विश्वास की है.

करप्शन के काले हाथ इस देवभूमि में कभी दोबारा लौट कर नहीं आएंगे. हमारी सरकार प्रत्येक उत्तराखंडी की खुशहाली के लिए अपना एक एक काम समर्पित किए हुए हैं. हम हर क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोल रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से विकास की ये यात्रा आगे भी जारी रहेगी.

लोकार्पण और शिलान्यास:

  • विकासखंड नन्दानगर (घाट) में 5654.93 (56 करोड़ 54 लाख 93 हजार) की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया गया.
  • लोकार्पण में 1564.15 लाख (15 करोड़ 64 लाख 15 हजार) की योजनाओं में जिलासू-आली मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं, जिसकी लागत 266.41 लाख रुपए है.
  • हापला-गुडम-नैल मोटर मार्ग के निर्माण कार्य की लागत 346.85 लाख रुपए
  • पिण्डर नदी के ऊपर आमसौड-सेरागाड़ में स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 1.82 किमी. मोटर मार्ग कार्य लागत 821.15 लाख रुपए.
  • पर्यटक आवास गृह तपोवन का लोकार्पण लागत 129.74 लाख रुपए.

शिलान्यास:

  • सीएम घोषणा के तहत कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेढ़ लेन कार्य लागत 220.68 लाख रुपए.
  • सीएम घोषणा के तहत थराली विधानसभा क्षेत्र में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेढ़ लेन कार्य लागत 220.06 लाख रुपए.
  • चोपता-डडुवागाड़ मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 44.96 लाख रुपए.
  • हरमनी-करच्यूडा मोटर मार्ग से विणागांव-एससी बस्ती-हरमनी तल्ली तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 55.46 लाख रुपए.
  • पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य लागत 2337 लाख रुपए.
  • पोखरी-हरिशंकर मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 307.11 लाख रुपए.
  • पोखरी-हरिशंकर-चौण्डी-रौता मोटर मार्ग से सिमलासू तक मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य लागत 105.29 लाख रुपए.
  • देवाल ब्लाक के जैन विष्ट गांव में कैल नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य लागत 151.37 लाख रुपए.
  • देवाल ब्लाक के फल्दिया नाला पर स्थित हरिपुर बस्ती में बाढ़ सुरक्षा कार्य लागत 96.50 लाख रुपए.
  • चटवापीपल के घाट सौन्दर्यीकरण एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लागत 118.40 लाख रुपए.
  • सीएम घोषण के तहत घाट मुख्य बाजार की बाढ़ सुरक्षा योजना कार्य लागत 350.98 लाख रुपए.
  • सीएम घोषणा के तहत दशोली ब्लाक के ग्राम विजयनगर (पुरसाडी) में बाढ़ सुरक्षा योजना कार्य लागत 82.97 लाख रुपए.

चमोली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले धामी सरकार किसी को निराशा नहीं करना चाहती है. शनिवार को बीजेपी की विजय संकल्प रैली में शामिल होने चमोली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदप्रयाग से घाट को जोड़ने वाली डेढ़ लेन सड़क का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को भी संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. वहीं सीएम ने चमोली के जोशीमठ का पौराणिक नाम ज्योर्तिमठ करने की घोषणा भी की.

सीएम धामी ने कहा कि विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 56 करोड़ 54 लाख 93 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, बदरीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट और थराली विधायक मुन्नी देवी शाह समेत कई नेता मौजूद रहे.

चमोली में विजय संकल्प रैली

पढ़ें- इन्हें हरिद्वार में आबकारी अधिकारी बनाना चाहते हैं यतीश्वरानंद, मंत्री का पत्र हुआ वायरल

मुख्यमत्री ने सर्वप्रथम मां भगवती नन्दा राज राजेश्वरी के सिद्धपीठ कुरुड़ की पावन भूमि को नमन करते हुए जनसभा को संबोधित किया और कहा कि विशाल संख्या में हमें आशीर्वाद देने के लिए पहुंची देवतुल्य जनता का मैं अभिनन्दन करता हूं. उन्होंने कहा कि आज का दिन श्रद्धेय जननायक, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को समर्पित है. आज अटल बिहारी वाजपेयी जी जयंती भी है.

सीएम ने कहा कि भारत के मानचित्र में अलग राज्य के तौर पर उत्तराखंड का गठन करने वाले अटल जी को देवभूमि का शत-शत नमन. उत्तराखंड की जनता का उत्साह बता रहा है कि प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. युवाओं और बुजुर्गों के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि मुख्य सेवक आपके हित में कार्य कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. जनता ने विकसित उत्तराखंड का जो स्वप्न हमसे देखा है, उसके लिए हम एक विजन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमने सभी विभागों से दस साल का रोडमैप मांगा है, ताकि राज्य के विकास का एक उत्कृष्ट खाका खींचा जा सके. इसके अलावा सरकार ने बोधिसत्व विचार श्रृंखला कार्यक्रम को भी शुरू किया है. इसके अंतर्गत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुके अनुभवी व्यक्तियों से सुझाव लेकर योजनाएं बना रही है. हम पलायन, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन जैसे विषयों पर ऐसी ठोस नीतियां बनाने का काम कर रहे हैं जो आने वाले सालों में आत्म निर्भर उत्तराखण्ड के हमारे संकल्प को सिद्ध करेंगी. हमारी नीति और नीयत दोनों स्पष्ट हैं. हमारी नीति विकास की और नीयत विश्वास की है.

करप्शन के काले हाथ इस देवभूमि में कभी दोबारा लौट कर नहीं आएंगे. हमारी सरकार प्रत्येक उत्तराखंडी की खुशहाली के लिए अपना एक एक काम समर्पित किए हुए हैं. हम हर क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोल रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से विकास की ये यात्रा आगे भी जारी रहेगी.

लोकार्पण और शिलान्यास:

  • विकासखंड नन्दानगर (घाट) में 5654.93 (56 करोड़ 54 लाख 93 हजार) की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया गया.
  • लोकार्पण में 1564.15 लाख (15 करोड़ 64 लाख 15 हजार) की योजनाओं में जिलासू-आली मोटर मार्ग का सुधारीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य शामिल हैं, जिसकी लागत 266.41 लाख रुपए है.
  • हापला-गुडम-नैल मोटर मार्ग के निर्माण कार्य की लागत 346.85 लाख रुपए
  • पिण्डर नदी के ऊपर आमसौड-सेरागाड़ में स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 1.82 किमी. मोटर मार्ग कार्य लागत 821.15 लाख रुपए.
  • पर्यटक आवास गृह तपोवन का लोकार्पण लागत 129.74 लाख रुपए.

शिलान्यास:

  • सीएम घोषणा के तहत कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेढ़ लेन कार्य लागत 220.68 लाख रुपए.
  • सीएम घोषणा के तहत थराली विधानसभा क्षेत्र में नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेढ़ लेन कार्य लागत 220.06 लाख रुपए.
  • चोपता-डडुवागाड़ मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 44.96 लाख रुपए.
  • हरमनी-करच्यूडा मोटर मार्ग से विणागांव-एससी बस्ती-हरमनी तल्ली तक मोटर मार्ग निर्माण कार्य लागत 55.46 लाख रुपए.
  • पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य लागत 2337 लाख रुपए.
  • पोखरी-हरिशंकर मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य लागत 307.11 लाख रुपए.
  • पोखरी-हरिशंकर-चौण्डी-रौता मोटर मार्ग से सिमलासू तक मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य लागत 105.29 लाख रुपए.
  • देवाल ब्लाक के जैन विष्ट गांव में कैल नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य लागत 151.37 लाख रुपए.
  • देवाल ब्लाक के फल्दिया नाला पर स्थित हरिपुर बस्ती में बाढ़ सुरक्षा कार्य लागत 96.50 लाख रुपए.
  • चटवापीपल के घाट सौन्दर्यीकरण एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य लागत 118.40 लाख रुपए.
  • सीएम घोषण के तहत घाट मुख्य बाजार की बाढ़ सुरक्षा योजना कार्य लागत 350.98 लाख रुपए.
  • सीएम घोषणा के तहत दशोली ब्लाक के ग्राम विजयनगर (पुरसाडी) में बाढ़ सुरक्षा योजना कार्य लागत 82.97 लाख रुपए.
Last Updated : Jan 18, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.