चमोली: जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने फ्लैग मार्च कर लोगों को कोरोना से बचने के नियमों का पालन करने, मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का पालन करने के संबंध में जागरूक किया. गोपेश्वर नगर में पुलिस के जवानों ने हाथों में तख्ती लेकर पुलिस कार्यालय से पोस्ट ऑफिस, मंदिर मार्ग, पुलिस लाइन, पीजी कॉलेज, नैग्वाड़, हल्दापानी तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, टैक्सी चालकों व आम जनता को जागरूक किया गया.
दुकानदारों को दुकानों को खोलने और बंद करने हेतु निर्धारित समय सीमा का पालन करने और वाहनों में आधी सवारियां ही बैठाने के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान लोगों को मास्क भी वितरित किए गए.
पढ़ें: मसूरी में अभी तक वैक्सीनेशन को लेकर नहीं मिले निर्देश, विभाग ने तैयारियां की पूरी
पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद के नेतृत्व में कर्णप्रयाग में और पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर के नेतृत्व में गोपेश्वर में फ्लैग मार्च निकाला गया.