चमोली: आचार संहिता उलंघन मामले में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ गोपेश्वर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट सहित 11 अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एफएसटी टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक उड़न दस्ता टीम के प्रभारी कमल भारती द्वारा गोपेश्वर थाने में दी गई, तहरीर में बीते गुरुवार को भाजपा कार्यालय गोपेश्वर में बगैर अनुमति के बैठक कर धारा 188 के उल्लंघन का जिक्र किया था. तहरीर में दिए गए नामों के आधार पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, चमोली बीजेपी के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट सहित अन्य 11 लोगों के ऊपर धारा 188 के उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- ओमीक्रोन और कोरोना के मामले बढ़े, सीएम धामी ने सुशीला तिवारी अस्पताल का किया निरीक्षण
एफएसटी टीम के प्रभारी कमल भारती ने बताया कि बीते गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में नारेबाजी हो रही थी. वहां पार्टी की बैठक भी आयोजित की गई. जिसकी अनुमति नहीं ली गई थी. जिसके बाद ये कदम उठाया गया है.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: AAP ने जारी की 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, डोईवाला से लड़ेंगे राजू मौर्य
बता दें कि बीते गुरुवार को बीजेपी कार्यालय में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र और विजन डॉक्यूमेंट को लेकर जनता से पत्र पेटी में सुझाव लेने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस मामले में कांग्रेस संगठन ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी.