चमोली: चारधाम यात्रा में हो रही रही मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज बदरीनाथ धाम में मुंबई के एक 56 वर्षीय तीर्थयात्री की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी. अभी तक बदरीनाथ में मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 8 हो गयी है.
जानकारी के अनुसार सोमवार को बदरीनाथ धाम के दर्शन के लिए मुंबई से आये 56 वर्षीय पारस पाटिल की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें धाम में स्थित स्वामी विवेकानंद चिकित्सालय पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजन शव को लेकर वापस लौट गये हैं.
चारधाम में मौत का आंकड़ाः बता दें कि चारधाम यात्रा में अभी तक 40 श्रद्धालुओं की मौत (Pilgrims died in Chardham) हो चुकी है. यमुनोत्री धाम में 14 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. गंगोत्री धाम में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. केदारनाथ धाम में 14 श्रद्धालुओं की मौत हुई है. उधर, बदरीनाथ धाम में भी 8 यात्रियों ने जान गंवाई है.