ETV Bharat / state

चमोलीः कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी, CMO ने बचाव के बताये उपाय - chamoli cmo kk singh

कोरोना वायरस को लेकर चमोली जिले के जिला अस्पताल गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिनमें 22 बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही पर्याप्त दवा का स्टॉक भी रखा गया है.

chamoli news
coronavirus
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:21 PM IST

चमोलीः चीन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर चमोली जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. अस्पताल प्रशासन लगातार कोरोनो वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, कोरोनो वायरस की स्थिति से निपटने के लिए जिले में दो आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं. जिनमें 22 बेड की व्यवस्था भी गई है. उधर, सीएमओ ने लोगों को इस वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय बताए हैं.

जानकारी देते सीएमओ केके सिंह.

चमोली जिले के सीएमओ डॉ. केके सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि चमोली जिला सीधे किसी ऐसी अंतरराष्ट्रीय सीमा से नहीं लगा है, जहां से मानव आवाजाही होती हो. लेकिन, यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. जिसमें विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में होते हैं. इसलिए यहां पर सभी विभागों को विदेशी पर्यटकों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है.

क्या बरतें सावधानी-

  • नॉनवेज और नशे से परहेज करें.
  • किसी से भी हाथ मिलाने, गले लगने या अन्य तरह के संपर्क से बचें.
  • बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा न लें.
  • अनावश्यक यात्रा से परहेज करें.
  • चीन की तरफ से आने वाले पैक्ड किसी भी तरह के फूड को खाने से बचें.
  • अत्यधिक तरल पदार्थों का सेवन न करें.
  • खांसते, छींकते समय नाक मुंह रुमाल से ढक लें.
  • खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साबुन से धो लें.

ये भी पढ़ेंः एम्स ऋषिकेश में कोरोना वायरस से आशंकित युवती को किया गया भर्ती

उन्होंने कहा कि आम लोगों को इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. सावधानी और सतर्कता से इससे बचा जा सकता है. चार से पांच दिन में इसके लक्षण दिखने लग जाते हैं. उस समय जांच करा ली जाए तो यह ठीक हो जाता है. लेकिन, देरी होने पर यह काफी खतरनाक हो जाता है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि विदेश यात्रा पर जाने वाले विशेष सावधानी बरतें. साथ ही अन्य शहरों में जाने वाले भी सतर्क रहें.

वहीं, सीएमओ ने बताया कि कोई भी संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उसके लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिनमें 22 बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही पर्याप्त दवा का स्टॉक भी रखा गया है.

चमोलीः चीन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर चमोली जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. अस्पताल प्रशासन लगातार कोरोनो वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं, कोरोनो वायरस की स्थिति से निपटने के लिए जिले में दो आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं. जिनमें 22 बेड की व्यवस्था भी गई है. उधर, सीएमओ ने लोगों को इस वायरस के लक्षण और बचाव के उपाय बताए हैं.

जानकारी देते सीएमओ केके सिंह.

चमोली जिले के सीएमओ डॉ. केके सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि चमोली जिला सीधे किसी ऐसी अंतरराष्ट्रीय सीमा से नहीं लगा है, जहां से मानव आवाजाही होती हो. लेकिन, यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. जिसमें विदेशी पर्यटक भी बड़ी संख्या में होते हैं. इसलिए यहां पर सभी विभागों को विदेशी पर्यटकों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है.

क्या बरतें सावधानी-

  • नॉनवेज और नशे से परहेज करें.
  • किसी से भी हाथ मिलाने, गले लगने या अन्य तरह के संपर्क से बचें.
  • बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा न लें.
  • अनावश्यक यात्रा से परहेज करें.
  • चीन की तरफ से आने वाले पैक्ड किसी भी तरह के फूड को खाने से बचें.
  • अत्यधिक तरल पदार्थों का सेवन न करें.
  • खांसते, छींकते समय नाक मुंह रुमाल से ढक लें.
  • खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साबुन से धो लें.

ये भी पढ़ेंः एम्स ऋषिकेश में कोरोना वायरस से आशंकित युवती को किया गया भर्ती

उन्होंने कहा कि आम लोगों को इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. सावधानी और सतर्कता से इससे बचा जा सकता है. चार से पांच दिन में इसके लक्षण दिखने लग जाते हैं. उस समय जांच करा ली जाए तो यह ठीक हो जाता है. लेकिन, देरी होने पर यह काफी खतरनाक हो जाता है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि विदेश यात्रा पर जाने वाले विशेष सावधानी बरतें. साथ ही अन्य शहरों में जाने वाले भी सतर्क रहें.

वहीं, सीएमओ ने बताया कि कोई भी संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उसके लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिनमें 22 बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही पर्याप्त दवा का स्टॉक भी रखा गया है.

Intro: चीन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर चमोली ज़िले में स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। अस्पताल प्रशासन ने वाइरस के प्रकोप को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए जहां पर्चे छपवाए हैं वहीं ऐसी कोई भी परिस्थति आने पर उससे निपटने के लिए जिले में दो आइसोलेशन वार्ड तैयार किए हैं।

बाईट-के .के.सिंह -सीएमओ चमोली।







Body:बृहस्पतिवार को सीएमओ डा. केके सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कारोना वायरस को लेकर डब्लूएचओ और भारत सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि चमोली जिला सीधे किसी ऐसी अंतरराष्ट्रीय सीमा से नहीं लगा है जहां से मानव आवाजाही होती हो, लेकिन यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। जिसमें विदेशी भी बड़ी संख्या में होते हैं। इसलिए यहां पर सभी विभागों को विदेशी पर्यटकों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों को इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, सावधानी और सतर्कता से इससे बचा जा सकता है। चार से पांच दिन में इसके लक्षण दिखने लग जाते हैं। उस समय यदि जांच करा ली जाए तो यह ठीक हो जाता है, लेकिन देरी होने पर यह काफी खतरनाक हो जाता है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि विदेश यात्रा पर जाने वाले विशेष सावधानी बरतें। साथ ही अन्य शहरों में जाने वाले भी इसको लेकर सतर्क रहें।Conclusion:सीएमओ ने बताया कि यदि कोई संदिग्ध या संक्रमित व्यक्ति मिलता है तो उसके लिए जिला अस्पतला गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिनमें 22 बेड की व्यवस्था है। साथ ही पर्याप्त दवा का स्टाक भी रखा गया है।

क्या बरतें सावधानी

-नॉनवेज और नशे से परहेज रखे।


-किसी से भी हाथ मिलाने, गले लगने या अन्य तरह के संपर्क से बचें।

-बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा न लें।

- अनावश्यक यात्रा से परहेज करें।

- चीन की तरफ से आने वाले पैक्ड किसी भी तरह के फूड को खाने से बचें।

- अत्यधिक तरल पदार्थों का सेवन न करें।


-खांसते, छींकते समय नाक मुंह रुमाल से ढक लें।


- खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साबुन से दो लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.