थराली: नगर पंचायत क्षेत्र के देवराडा पैदल मार्ग पर एक व्यक्ति का शव चीड़ के पेड़ से लटका मिला. राहगीरों ने घटना की सूचना राजस्व पुलिस को दी. जिसके बाद तहसीलदार सुदर्शन बुटोला, राजस्व उपनिरीक्षक राजकुमार सिद्द्वान और चंद्र सिंह बुटोला मौके पर पहुंचे. शव की शिनाख्त केरा गांव के रहने वाले बाग सिंह के नाम से हुई है. मृतक की उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है.
रविवार सुबह पुराना अस्पताल से महज 200 मीटर दूर चीड़ के पेड़ से एक शव लटका मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मच मया. मौके पर पहुंची प्रशासन और राजस्व की टीम ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरा. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया गया है. राजस्व पुलिस के मुताबिक मृतक बाग सिंह के गले में उनके ही जूते का लेश मिला है. जिसे फंदा बनाकर आत्महत्या की गई है. हालांकि, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस घटना की जांच की जा रही है.
पढ़ें-पुलिस की नौकरी का तनाव ब्रश और रंगों से दूर करती हैं सुनीता, यूं तराशती हैं अपना टैलेंट
बताया जा रहा है कि मृतक बाग सिंह कल सुबह घर से थराली आ गए थे. जिसके बाद से ही उनके परिजन लगातार उन्हें ढूंढ रहे थे. मृतक बाग सिंह के दो पुत्र हैं. जिनमें से एक भारतीय सेना में कार्यरत है जबकि, दूसरा बेटा विदेश में नौकरी करता है.