देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के वित्तीय नियंत्रण कार्यालय में गुरुवार को इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा. जिसके बाद से ही विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए पर्यटन निदेशक से पूछताछ की. जिसके बाद अधिकारियों ने विभाग के कई दस्तावेजों को जब्त कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग में निजी कार्यदायी संस्थाओं के साथ लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों में और टीडीएस में गड़बड़ी के चलते आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई की.छापेमारी की सूचना मिलते ही शासन-प्रशासन सहित सियासी गलियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
हालांकि अभी तक कोई भी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने कार्रवाई पूरी होने तक पर्यटन विकास परिषद के अधिकारियों के मोबाइल जब्त कर लिये थे.डिप्टी कमिश्नर अमनदीप कौर के नेतृत्व में इस छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
जानकारी के मुताबिक पर्यटन विकास परिषद द्वारा कई कार्यदाई संस्थाओं के निर्माण कार्यों के भुगतान(लेनदेन) में टीडीएस के हिसाब में गड़बड़ी की जानकारी सामने आ रही थी. साथ ही कार्यदाई संस्थाओं के ठेकेदारों द्वारा टीडीएस की जानकारी भी आयकर विभाग से छुपाई गई थी. जिस पर ये सारी कार्रवाई की गई. फिलहाल पर्यटन विभाग परिषद वित्तीय नियंत्रण अधिकारियों द्वारा टीडीएस मामले में किस प्रकार की गड़बड़ी की गई है इस बारे में जांच पूरी होने के बाद ही सब कुछ सामने आ पाएगा.