देहरादून: डिजिटल नेशनल न्यूज प्लेटफॉर्म 'ईटीवी भारत' की आज से शुरुआत हो गई है. अपनी निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिये पहचाने जाने वाले ईटीवी नाम के साथ ईटीवी भारत अपने पुराने कलेवर और नये स्वरूप के साथ देश के सामने आया है. इस मौके को और खास बनाते हुये प्रदेशभर से शुभकामनाओं का दौर जारी है.
उत्तराखंड में बीजेपी के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने 'ईटीवी भारत' के आगाज पर सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म से देशवासियों को सकारात्मक सोच और समाचार की उम्मीद है जो ये जरूर पूरा करेगा.
वहीं, उत्तराखंड में बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने उम्मीद जताई कि देश और प्रदेश को क्वालिटी न्यूज देने में ईटीवी भारत सर्वोपरिहोगा, जो लोगों के घर-घर पहुंचेगा और उन्हें निष्पक्ष खबरों से वाकिफ कराएगा. इसके साथ ही उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी अपनी शुभकामनाएं दी.
रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल व किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि ईटीवी नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं. उन्हें उम्मीद है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म में ये नाम शिखर तक पहुंचेगा और इसमें प्रकाशित हर खबर समाज को लाभान्वित करेगी.
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव व पौड़ी संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार तीरथ सिंह रावत ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईटीवी भारत घर-घर तक पहुंचेगा औरआम जनता तक अपनी पकड़ बनाएगा. उधर, पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने ईटीवी भारत पर काम को पूरी निष्पक्षता से करने का भरोसा जताया.