विकासनगर: चकराता में महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीतू फुलारा ने खत पट्टी द्वार के एक दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रों पर कई सहायिका व कार्यकत्रियां अनुपस्थित रहीं. इस बात से नाराज अधिकारी ने सभी को चेतावनी देकर उपस्थित रहने का निर्देश दिए.
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने मिंडाल, समोग, कुराड, सिचाड और थणता आदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान कहा कि चकराता में लैंगिकता तो अधिक है लेकिन शिक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियां पीछे हैं. नीतू फुलारा ने बताया कि समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाता है. इस दौरान अनुपस्थित कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है. इसके साथ ही जिन केंद्रों पर पोषाहार नहीं बन रहा है उन पर भी कार्रवाई की जाती है.
यह भी पढें-गंगा में डूब रहे कांवड़िए के लिए जल पुलिस का जवान बना 'देवदूत'
सीडीपीओ नीतू फुलारा ने बताया कि वर्तमान में सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा-गौरा देवी धन योजना, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, जननी सुरक्षा योजना और राष्ट्रीय पोषण मिशन जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. मां और बच्चों के पोषण को केन्द्र में रखकर ये कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.