बागेश्वर: जिले के सोमेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग पर बिजोरी के समीप लंबे समय से सड़क पर पानी बहने से सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है. हालत यह है कि सड़क के जर्जर होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं भू-कटाव होने की वजह से यहां पर हादसा होने की आशंका हमेशा बनी रहती है.
हालत यह हैं कि विगत दो महीने से जल संस्थान की टूटी हुई पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया है. जिस कारण पानी सड़क पर बह रहा है और लगातार पानी के बहने से सड़क के कटने का क्रम जारी है. वहीं दूसरी ओर पानी की भी बर्बादी हो रही है. सड़क के लगातार कटने की वजह से आए दिन सड़क हादसे भी होते रहते हैं. मालूम हो कि सड़क मार्ग से अल्मोड़ा के सोमेश्वर व क्षेत्र की बड़ी आबादी को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. इस संबंध में राहगीरों का कहना है कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए यह सड़क मार्ग काफी जानलेवा बना हुआ है, यहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
दूसरी तरफ पाइप लाइन ठीक नहीं किए जाने से पानी के लगातार बहने से सड़क खराब हो रही है. वहीं इस बारे में शिकायत किए जाने के बाद भी विभाग के द्वारा इसे ठीक करने की दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की गई है. इतना ही नहीं सड़क के किनारे पीडब्ल्यूडी के द्वारा नाली का निर्माण भी नहीं कराया गया है. इस संबंध में उपजिलाधिकारी हरगिरी का कहना है कि उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सड़क महत्वपूर्ण है. जिसको लेकर सड़क पर आ रहे मलबे को लगातार जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - अधर में लटका गौरीकुंड का विकास, जनता ने मढ़ा BJP-कांग्रेस पर दोष, दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि आगे भी सड़क को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं जलसंस्थान को लाइन को जल्द सही करने को कहा गया है.बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय पोलिग पार्टियों को भी क्षेत्र में जाने के लिए एकमात्र इसी सड़क पर निर्भर रहना होगा.