बागेश्वरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर के कपकोट पहुंचे. जहां उन्होंने टिकट नहीं मिलने से नाराज शेर सिंह गढ़िया से मुलाकात की. मुख्यमंत्री धामी और पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया की एक कमरे के काफी देर तक बातचीत चली. इस नाराज सीएम धामी शेर सिंह गढ़िया को मनाने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज शेर सिंह गढ़िया ने पार्टी के लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया था.
बागेश्वर के कपकोट पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक शेर सिंह गढ़िया से मुलाकात की. दोनों की एक कमरे के काफी देर तक बैठक चली. इस दौरान शेर सिंह गढ़िया के सैकड़ों समर्थक बाहर डटे रहे. कपकोट विधानसभा में शेर सिंह गढ़िया की अच्छी पकड़ मानी जाती है. हालांकि, करीब आधे घंटे की वार्ता के बाद शेर सिंह माने और पार्टी का साथ देने को तैयार हो गए.
ये भी पढ़ेंःजागेश्वर: सीएम धामी ने किया डोर-टू-डोर कैंपेन, नाराज दावेदारों ने की नारेबाजी
वहीं, वार्ता के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ी बाजार में लोगों से जनसंपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी व प्रत्याशी सुरेश गढ़िया के पक्ष में वोट करने की अपील की. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वतर्मान विधायक बलवंत सिंह भौर्याल भी मौजूद रहे. सीएम धामी स्वयं हर एक दुकानदार से मिले और लोगों से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट मांगे.