सोमेश्वर: साड़ी सुनार को जोड़ने वाली साईं नदी की पुलिया आपदा के कारण ध्वस्त हो गई थी. पुलिया का आज तक निर्माण नहीं हुआ है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने नदी में लकड़ी के लट्ठे से वैकल्पिक पुलिस का निर्माण किया है. जिससे जान का जोखिम बना रहता है. ग्राम प्रधान ने शासन-प्रशासन से जल्द पुलिया और क्षतिग्रस्त नहरों का निर्माण करने की मांग की है.
बता दें कि, गत वर्ष जून माह की दैवीय आपदा में लोध घाटी में खाड़ी सुनार ग्राम को मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ने वाली पुलिया और अनेक सिंचाई गूल ध्वस्त हो गए थे. शासन-प्रशासन से ग्रामीणों ने इनके पुनर्निर्माण की कई बार गुहार लगाई. लेकिन आज तक धरातल में निर्माण के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है.
ग्राम प्रधान खाड़ी सुनार भगवंत वर्मा ने कहा कि गांव को जोड़ने वाली साईं नदी के ऊपर बनी पुलिया बादल फटने से ध्वस्त हो गई थी. तब से ग्रामीण नदी में पानी में उतर कर आवाजाही करने को विवश है. वहीं शीतकाल में बढ़ रही ठंड के कारण नदी में उतारना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गया है. इस समस्या का हल निकालने के लिए ग्रामीणों ने नदी में लकड़ी का वैकल्पिक मार्ग बनाया है.
पढ़ें: मिनी 'स्विट्जरलैंड' में सीजन का दूसरा हिमपात, दो फीट तक जमा हुई बर्फ
भगवंत वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा कई बार आपदा में ध्वस्त पुलिया और क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों की मरम्मत करने के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.