ETV Bharat / state

चुनाव बीजेपी बनाम कांग्रेस नहीं, अपराधियों के राजनीतिक गठजोड़ के खिलाफः प्रदीप टम्टा - प्रदीप टम्टा ने लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई

सोमेश्वर के रनमन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि सोमेश्वर में चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं है, बल्कि बीजेपी के नाम पर अपराधियों के राजनीतिक गठजोड़ के खिलाफ है.

Pradeep Tamta held meeting in ranman
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 5:32 PM IST

सोमेश्वरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा भी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी के पक्ष में प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में सोमेश्वर के रनमन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक कर उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की. साथ ही 80 से ज्यादा लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी.

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा है कि सोमेश्वर में चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं है. बल्कि, बीजेपी के नाम पर अपराधियों के राजनीतिक गठजोड़ के खिलाफ चुनाव है. उन्होंने बीजेपी पर क्षेत्र का विकास अवरुद्ध करने समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने सोमेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी को स्वच्छ छवि का प्रत्याशी बताया और कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा की बैठक

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने BJP पर बोला हमला, कही ये बातें

प्रदीप टम्टा ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकाल में सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत विकास कार्यों की सुध नहीं ली गई. सरकार ने प्रवासियों के लिए कोई रोजगार के उपाय नहीं किए हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर महंगाई, पलायन, चौपट हो रही खेती और बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी का बीजेपी पर तीखा हमलाः सोमेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने काकड़ीघाट की आईटीआई का संचालन नहीं करने और दौलाघाट में चल रही आईटीआई को बंद करने का आरोप लगाया. साथ ही दूरस्थ गांवों में पेयजल और सड़कों की समस्या का समाधान नहीं करने के लिए क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को जिम्मेदार ठहराया.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के कनार और खड़ौली आदि गांव का भ्रमण कर लोगों को कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दी. ग्रामीणों के साथ संवाद कर क्षेत्रीय समस्याओं को सुना. लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को क्षेत्र में स्वीकृत आईटीआई को खोलने, पेयजल की समस्या का समाधान करने और बेरोजगारी सहित खेती को बचाने से जुड़ी समस्याओं को बताया.

सोमेश्वरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. ऐसे में प्रचार-प्रसार भी जोरों पर है. राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा भी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी के पक्ष में प्रचार में जुटे हैं. इसी कड़ी में सोमेश्वर के रनमन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक कर उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की. साथ ही 80 से ज्यादा लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी.

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा है कि सोमेश्वर में चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच नहीं है. बल्कि, बीजेपी के नाम पर अपराधियों के राजनीतिक गठजोड़ के खिलाफ चुनाव है. उन्होंने बीजेपी पर क्षेत्र का विकास अवरुद्ध करने समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने सोमेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी को स्वच्छ छवि का प्रत्याशी बताया और कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा.

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा की बैठक

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने BJP पर बोला हमला, कही ये बातें

प्रदीप टम्टा ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकाल में सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत विकास कार्यों की सुध नहीं ली गई. सरकार ने प्रवासियों के लिए कोई रोजगार के उपाय नहीं किए हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर महंगाई, पलायन, चौपट हो रही खेती और बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया.

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी का बीजेपी पर तीखा हमलाः सोमेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने काकड़ीघाट की आईटीआई का संचालन नहीं करने और दौलाघाट में चल रही आईटीआई को बंद करने का आरोप लगाया. साथ ही दूरस्थ गांवों में पेयजल और सड़कों की समस्या का समाधान नहीं करने के लिए क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को जिम्मेदार ठहराया.

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के कनार और खड़ौली आदि गांव का भ्रमण कर लोगों को कांग्रेस की नीतियों की जानकारी दी. ग्रामीणों के साथ संवाद कर क्षेत्रीय समस्याओं को सुना. लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी को क्षेत्र में स्वीकृत आईटीआई को खोलने, पेयजल की समस्या का समाधान करने और बेरोजगारी सहित खेती को बचाने से जुड़ी समस्याओं को बताया.

Last Updated : Feb 1, 2022, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.