ETV Bharat / state

EWS फ्लैट में कथित मस्जिद-मदरसा मामला, हिंदू संगठनों ने की MDDA सचिव और उपाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग

state government Effigy burnt in Almora अल्मोड़ा में हिंदू संगठनों ने एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया और उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को निलंबित करने की मांग उठाई है. साथ ही प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 7:52 PM IST

EWS फ्लैट में कथित मस्जिद मदरसा मामला

अल्मोड़ा: देवभूमि रक्षा मंच ने प्रदेश सरकार पर एमडीडीए देहरादून के ईडब्ल्यूएस फ्लैट में संचालित अवैध मस्जिद और मदरसा को अवैधानिक रूप से संरक्षण देने वाले कथित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है. वहीं, चौघानपाटा में हिंदू जागरण मंच ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द दोषी अधिकारियों को निलंबित नहीं किया गया, तो मंच 15 अक्टूबर से 'जनता की गुहार, भ्रष्टाचार पर वार, चलो मोदी के द्वार' नाम से व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा.

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुनील चंदोला ने कहा कि एमडीडीए डालनवाला में, जो फ्लैट बने हुए थे, उनमें अवैध रूप से मस्जिद व मदरसा चलाया जा रहा था. जिसे हाल ही में सील कर दिया गया है. हिंदू जागरण मंच व देवभूमि रक्षा मंच सहित सभी हिंदू संगठनों की मांग है कि जो एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया और उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को निलंबित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों का धरना खत्म, SDM ने जूस पिलवाकर तुड़वाया अनशन

प्रदेश संयोजक ने कहा कि सरकार इन दोनों अधिकारियों को संरक्षण देकर बचाने में लगी है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक इन दोनों अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके खिलाफ 14 अक्टूबर तक लगातार पूरे प्रदेश में उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन होगा. उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से लोगों को विभिन्न संचार माध्यमों का प्रयोग कर प्रधानमंत्री को मामले से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में यात्रियों के लिए खुली दुकानें, तीर्थपुरोहितों का धरना जारी

EWS फ्लैट में कथित मस्जिद मदरसा मामला

अल्मोड़ा: देवभूमि रक्षा मंच ने प्रदेश सरकार पर एमडीडीए देहरादून के ईडब्ल्यूएस फ्लैट में संचालित अवैध मस्जिद और मदरसा को अवैधानिक रूप से संरक्षण देने वाले कथित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है. वहीं, चौघानपाटा में हिंदू जागरण मंच ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर जल्द दोषी अधिकारियों को निलंबित नहीं किया गया, तो मंच 15 अक्टूबर से 'जनता की गुहार, भ्रष्टाचार पर वार, चलो मोदी के द्वार' नाम से व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा.

हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक सुनील चंदोला ने कहा कि एमडीडीए डालनवाला में, जो फ्लैट बने हुए थे, उनमें अवैध रूप से मस्जिद व मदरसा चलाया जा रहा था. जिसे हाल ही में सील कर दिया गया है. हिंदू जागरण मंच व देवभूमि रक्षा मंच सहित सभी हिंदू संगठनों की मांग है कि जो एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया और उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को निलंबित किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों का धरना खत्म, SDM ने जूस पिलवाकर तुड़वाया अनशन

प्रदेश संयोजक ने कहा कि सरकार इन दोनों अधिकारियों को संरक्षण देकर बचाने में लगी है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक इन दोनों अधिकारियों को निलंबित नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसके खिलाफ 14 अक्टूबर तक लगातार पूरे प्रदेश में उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन होगा. उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से लोगों को विभिन्न संचार माध्यमों का प्रयोग कर प्रधानमंत्री को मामले से अवगत कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में यात्रियों के लिए खुली दुकानें, तीर्थपुरोहितों का धरना जारी

Last Updated : Oct 4, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.