अल्मोड़ा: उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज अल्मोड़ा दौरे पर हैं. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने जागेश्वर धाम और चितई मंदिर के दर्शन और पूजा अर्चना की. इस दौरान राज्यपाल ने उत्तराखंड और देश वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. मंदिर दर्शन के लिए जागेश्वर और चितई मंदिर पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में देवी देवताओं का वास है.
राज्यपाल ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक करीब 22 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा में पहुंच चुके हैं जबकि इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालु की संख्या रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें धार्मिक यात्राओं का सर्किट बनाना होगा और चारधाम के अलावा अन्य धार्मिक स्थानों को भी इससे जोड़ना होगा. विश्व में जितने भी गुरु नानक के अनुयायी हैं वे भी हेमकुंड, रीठा सहिब, नानकमत्ता, देहरादून, हरिद्वार में स्थित गुरुद्वारों में आकर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त करें. इसके लिए हमें सड़क मार्ग, हेलीपैड व संचार व्यवस्थाओं को और अधिक विकसित करना होगा.
पढ़ें- हल्द्वानी में रेलवे भूमि के कब्जाधारियों को HC से राहत नहीं, खंडपीठ को भेजी याचिका, जानें मामला
राज्यपाल ने कहा कि इन व्यवस्थाओं को लेकर सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे धार्मिक सर्किट अवश्य ही बनाये जाएंगे और इन स्थानों पर यात्रियों को बेहतर सुविधायें मुहैया हों इसका विशेष ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में 'अतिथि देवो भवः' की परम्परा रही है. उत्तराखंड में होमस्टे, विलेज स्टे को लेकर जो बदलाव आ रहा है, वह पर्यटन के लिए काफी अच्छा है.