अल्मोड़ा: तल्ला जोशी खोला मोहल्ले में आज एक आवासीय मकान में अचानक दोपहर को आग लग गयी. आग लगने से मकान की छत का एक हिस्सा जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
गनीमत रही की उस वक्त घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था. आग लगने के कारण मकान के अंदर रखे हजारों का सामान जल गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है. मकान से धुंआ आता देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी.
ये भी पढ़ें: 7 जिलों में जर्जर हालत वाले थाना-चौकियों के बहुरेंगे दिन, मरम्मत के लिए बजट जारी
सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके से कुछ दूरी पर पहुंची, लेकिन घटनास्थल से सड़क की दूरी अधिक होने के कारण अग्निशमन वाहन का पाइप मकान तक नहीं पहुंच पाया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से फायर सर्विस की टीम ने बाल्टी से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया.
अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाईं ने बताया कि आग लगने से मकान के अंदर रखे कुछ कपड़े जल गए है. इसके अलावा कुछ सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग से मकान की छत जल चुकी है. आग में करीब 25 हजार रुपए के नुकसान होने की संभावन जताई जा रही है.