अल्मोड़ा: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने स्यालीधार स्थित निर्माणाधीन नए कलेक्ट्रेट भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था और ठेकेदार को बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट में बने कमरों का भी निरीक्षण किया. हालांकि डीएम ने कार्यों की गुणवत्ता व प्रगति पर संतोष व्यक्त किया है.
इस मौके पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि वर्तमान में कलेक्ट्रेट भवन का कार्य प्रगति पर चल रहा है और 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कलेक्ट्रेट को यहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड रूम के अलावा अन्य दस्तावेजों को स्थानांतरित करने का कार्य एक-दो दिन में प्रारंभ कर दिया जाएगा. वहीं, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को बिजली, पानी और फर्नीचर की व्यवस्था जल्द पूरी करने निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने नेटवर्क कनेक्टविटी के लिए BSNL के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के महाविद्यालयों में 38 असिस्टेंट प्रोफेसरों की होगी नियुक्ति
इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया और बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि नये कलेक्ट्रेट में अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य करने और बाहर से आने वाले आगन्तुकों के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है.