अल्मोड़ा: कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच बुधवार को कुमाऊं के डीआईजी जगत राम जोशी बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों का जायजा लेने पहुंचे. अल्मोड़ा पहुंचकर उन्होंने बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था का जायजा लिया.
साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को बिस्कुट, टॉफी बांटकर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की. इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि आज दोनों जनपदों का भ्रमण किया और अपने साथी जवानों से मुलाकात की. साथ ही कहा कि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: राशन मिलने में हो रही दिक्कत, 1905 पर करें शिकायत
उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान तत्परता के साथ दिन रात ड्यूटी में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें. यह बुरा दौर है इस समय सभी लोग संयम के साथ रहे. जल्द ही यह बुरा दौर मिट जाएगा.