अल्मोड़ा/रामनगर: देहरादून में यूकेएसएसएससी पेपर लीक और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. एक ओर जहां युवाओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं दूसरी ओर युवाओं के सहारे कांग्रेस अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में सोमेश्वर में कांग्रेसियों ने बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन किया और सीएम पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका. वहीं, रामनगर में बेरोजगार युवाओं ने पैदल मार्च निकाला.
सोमेश्वर में कांग्रेस का प्रदर्शन: बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ सोमेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया. कांग्रेस ने कहा शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे बेरोजगारों के आंदोलन को कुचलने के लिए बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमेश्वर के मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें: Patwari Recruitment: आंदोलन के बीच पटवारी भर्ती परीक्षा देने रवाना हुए युवा, बस स्टैंड पर उमड़ा हुजूम
रामनगर में युवाओं ने खोला मोर्चा: बेरोजगार छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर रामनगर में युवाओं ने सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. साथ ही पटवारी परीक्षा स्थगित करने की मांग की. रामनगर में शहीद चौक लखनपुर से लेकर भगत सिंह चौक भवानीगंज तक विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा बेरोजगार युवाओं ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. युवाओं ने देहरादून में प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस्तीफा देने की मांग की.
भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग: युवाओं ने कहा बीते एक साल के भीतर जो भी परीक्षाएं संपन्न हुई हैं, उनमें घोटाले या पेपर लीक हुए हैं. इन सभी मामलों की सीबीआई जांच करानी जानी चाहिए. युवाओं ने बेरोजगार प्रदर्शनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और बिना शर्त उनकी रिहाई की मांग की. साथ ही उन्होंने लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर, उन्हें जेल भेजने की मांग की. है.