अल्मोड़ा: कुमाऊं विश्वविद्यालय बालिका वाहिनी ने एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में एनसीसी भर्ती का आयोजन किया. एनसीसी भर्ती में 150 छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिसमें 84 छात्राओं को चयन हुआ. इस दौरान एनसीसी को लेकर छात्राओं में उत्साह देखने को भी मिला. एनसीसी में भर्ती प्रक्रिया के लिए छात्राओं की 2 किलोमीटर की दौड़ सहित शारीरिक दक्षता की परीक्षा ली गयी.
पढ़ें- सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख, आखिरी बार 15 जून 2015 को आईं थी उत्तराखंड
भर्ती अधिकारियों ने बताया कि एनसीसी में भर्ती होने के लिए बड़ी संख्या में छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके लिए 150 छात्रओं ने हिस्सा लिया लेकिन दौड़ और शारीरिक परीक्षा में कुछ छात्राएं बाहर हो गईं. परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए प्रतिभागी छात्राओं को सांस्कृतिक प्रोगाम, डिबेट सहित तमाम दक्षताओं के आधार पर एक मौका दिया जायेगा.