रानीखेत: चिलियानौला में व्यापार मंडल का सर्वसम्मति से गठन कर लिया गया है. सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. चिलियानौला में लगभग 100 से अधिक व्यापारियों ने व्यापार मंडल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें लगभग 90 व्यापारियों ने बैठक में भाग लिया. इन सभी व्यापारियों की आम सहमति से व्यापार मंडल का गठन कर लिया गया.
बता दें कि चिलियानौला व्यापार मंडल के गठन की प्रक्रिया चल रही थी, जिसमें आगामी 4 जनवरी को नामांकन तथा 11 जनवरी को मतदान होना था. लेकिन व्यापारियों ने बैठक कर आम सहमति से व्यापार मंडल का गठन कर एक मिसाल पेश की है. सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर कमलेश बोरा, उपाध्यक्ष प्रकाश कुवार्बी, महिला उपाध्यक्ष दीप चंद्राकर, महामंत्री ललित मेहरा, हिमांशु अधिकारी उपसचिव और पंकज भंडारी कोषाध्यक्ष चुने गए.
वहीं, मदन कुवार्बी और कविन्द्र सिंह को संरक्षक बनाया गया है. वहीं व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा.
ये भी पढ़ेंः घर से सामान लेने निकली 12 वर्षीय बच्ची लापता, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
गोल्फ मैदान बंद किए जाने के विरोध में रविवार बाजार बंद
गोल्फ मैदान को आम नागरिकों और पर्यटकों के लिए बंद किए जाने के विरोध में व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान रविवार को बंद रखे. दुकानें बंद रहने के कारण बाजार में चहल-पहल कम रही. वहीं मामले को लेकर व्यापार मंडल दो भागों में बंटता दिखाई दे रहा है. महामंत्री हर्ष पंत और महिला उपाध्यक्ष सीमा जसवाल ने कहा कि उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया. व्यापार मंडल महामंत्री ने मामले को राजनीति से प्रेरित करार दिया.
वहीं, व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष भगवंत नेगी ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को बचाने के लिए गोल्फ मैदान को खोला जाना जरूरी है. पर्यटन यहां की रीढ़ है और बाजार बंद सफल बनाने के लिए उन्होंने व्यापारियों के सहयोग की सराहना की.