अल्मोड़ा: जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इसी क्रम में लमगड़ा क्षेत्र में नशे की हालत में चालक द्वारा ओवरलोडिंग करने का मामला सामने आया है. जिससे टैक्सी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है.
ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने की मिल रही थी शिकायतें: दरअसल पिछले कुछ समय से टैक्सियों में ओवरलोडिंग होने और नशे में वाहन चलाए जाने कि शिकायतें मिल रही थीं. जिससे पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस पर रोक लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके तहत लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में जैंती चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने मोरनौला में चेकिंग अभियान चलाया था.
ये भी पढ़ें: बंद आईडीपीएल फैक्ट्री में चोरी करने वाले 3 युवकों को वनकर्मी ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने यात्रियों को दी सुरक्षा नियमों की जानकारी: इसी बीच देखा कि बुलेरो गाड़ी की छत के ऊपर सात लोग सवार हैं. जिससे गाड़ी की तलाशी ली गई, तो कुल 23 सवारियां पाई गई. वहीं, टैक्सी चालक लक्ष्मण सिंह की एल्कोमीटर से जांच की गई, तो वह शराब के नशे में पाया गया. जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी को सीज किया गया. इस दौरान वाहन में सवार सभी यात्रियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई और ऐसे वाहनों में ना बैठने की हिदायत भी दी गई.
ये भी पढ़ें: लक्सर में पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब, तीन आरोपी मौके से हो गए फरार