ETV Bharat / state

सोमेश्वर: नियम तोड़ने पर 38 लोगों का हुआ चालान - नियम तोड़ने पर कार्रवाई

सोमेश्वर में पुलिस ने मास्क न पहनने, कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों का चालान किया है. पुलिस हेल्प लाइन में एक व्यक्ति द्वारा शराब पी कर फोन करने पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

someshwar police
पुलिस ने की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 12:08 PM IST

सोमेश्वर: जिले में पुलिस की ओर से कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन सहित यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर 38 लोगों का चालान किया गया है. पुलिस हेल्पलाइन में एक व्यक्ति ने शराब पीकर फोन किया था. उसे गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 38 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चालान किया है. इस दौरान पुलिस ने 12,450 रुपए का जुर्माना वसूला है. पुलिस के मुताबिक 15 वाहनों का चालान कर 8 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा नो पार्किंग में खड़े दो वाहनों के टायरों में जैमर लगा दिए गए. शराब पीकर झगड़ा-फसाद कर माहौल बिगाड़ने के मामले में कमलेश चन्द्र जोशी और अर्जुन राम को अधिनियम 81 के तहत गिरफ्तार कर उनसे जुर्माना वसूला गया है.

ये भी पढ़ें: गोहरी माफी गांव पर मंडराया बाढ़ का खतरा, राज्यमंत्री कृष्ण कुमार ने किया दौरा

रविवार को नशे में धुत ग्राम माला निवासी खीम राम ने पुलिस हेल्पलाइन में फोन कर पड़ोसी पर झगड़ा करने का आरोप लगाया था. जब पुलिस ने मौके पर जा कर देखा तो कॉल करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त था और पड़ोसी राजेंद्र प्रसाद से झगड़ा कर रहा था. वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद सरकारी अस्पताल में परीक्षण कराया. साथ ही दोनों पर 500-500 रुपए का जुर्माना भी लगाया.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : दो जिलों में हुई झड़प, आठ पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क पहने घूम रहे 17 लोगों के खिलाफ महामारी फैलाने के अधिनियम के तहत चालान किया गया है. इन सभी से मौके से जुर्माने के रूप में 1,700 रुपए वसूल किए गए. साथ ही ये चेतावनी भी दी गई है कि अगर अगली बार बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने पकड़े गए, तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सोमेश्वर: जिले में पुलिस की ओर से कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन सहित यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर 38 लोगों का चालान किया गया है. पुलिस हेल्पलाइन में एक व्यक्ति ने शराब पीकर फोन किया था. उसे गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 38 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चालान किया है. इस दौरान पुलिस ने 12,450 रुपए का जुर्माना वसूला है. पुलिस के मुताबिक 15 वाहनों का चालान कर 8 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा नो पार्किंग में खड़े दो वाहनों के टायरों में जैमर लगा दिए गए. शराब पीकर झगड़ा-फसाद कर माहौल बिगाड़ने के मामले में कमलेश चन्द्र जोशी और अर्जुन राम को अधिनियम 81 के तहत गिरफ्तार कर उनसे जुर्माना वसूला गया है.

ये भी पढ़ें: गोहरी माफी गांव पर मंडराया बाढ़ का खतरा, राज्यमंत्री कृष्ण कुमार ने किया दौरा

रविवार को नशे में धुत ग्राम माला निवासी खीम राम ने पुलिस हेल्पलाइन में फोन कर पड़ोसी पर झगड़ा करने का आरोप लगाया था. जब पुलिस ने मौके पर जा कर देखा तो कॉल करने वाला व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त था और पड़ोसी राजेंद्र प्रसाद से झगड़ा कर रहा था. वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद सरकारी अस्पताल में परीक्षण कराया. साथ ही दोनों पर 500-500 रुपए का जुर्माना भी लगाया.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : दो जिलों में हुई झड़प, आठ पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क पहने घूम रहे 17 लोगों के खिलाफ महामारी फैलाने के अधिनियम के तहत चालान किया गया है. इन सभी से मौके से जुर्माने के रूप में 1,700 रुपए वसूल किए गए. साथ ही ये चेतावनी भी दी गई है कि अगर अगली बार बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने पकड़े गए, तो सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.