ऋषिकेश: कहते हैं रिश्तेदार इसलिए होते हैं कि जब जरूरत पड़े तो संकट की घड़ी में साथ दें. लेकिन रानीपोखरी क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनने और देखने के बाद रिश्तेदारों से जैसे मोहभंग सा हो गया है.
दरअसल रानीपोखरी में रहने वाले एक सेना से रिटायर्ड फौजी की माता का अचानक निधन हो गया. सूचना के बावजूद कोविड-19 के कहर की वजह से रिश्तेदार दाह संस्कार तो दूर घर पर शव के अंतिम दर्शन करने के लिए भी नहीं पहुंचे. ऐसे में शव को उठाने के लिए चार कंधों की जरूरत को भला इकलौता बेटा कैसे पूरी करता. मजबूरी में बेटे ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई. फिर क्या था पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए तत्काल गांव के जनप्रतिनिधियों को एकत्रित किया और मृतक के घर पहुंच गई.
पढ़ें: कोरोनेशन हॉस्पिटल में बिजली गुल, दो घंटे तक सांसत में मरीजों की जान
जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने मिलकर शव को कंधा दिया और मुनि की रेती स्थित पूर्णानंद घाट पहुंचाया. दाह संस्कार के बाद मदद करने पर मृतक के बेटे ने पुलिस और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया.