पिथौरागढ़: जिले के बेरीनाग क्षेत्र के एक युवक में कोरोना लक्षण पाए गए हैं. बुधवार शाम पांच बजे आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं युवक को एक संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.
बता दें कि बेरीनाग निवासी युवक 19 मई को मुबंई से हरिद्वार तक श्रमिक ट्रेन से आया था. वहीं 21 मई को हरिद्वार से युवक बनबसा पहुंचा और वहां से पिथौरागढ़ पहुंचकर 22 मई को गंगोलीहाट होते हुए अपने घर में होम क्वारंटाइन हो गया.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : वायु सेना ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जारी किया रनवे का निर्माण कार्य
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने युवक को 25 मई को बेरीनाग क्षेत्र के एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा. जहां से उसके जांच के लिए सैंपल भेजे गए थे. बुधवार देर शाम को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने उसे पिथौरागढ़ के बेस चिकित्सालय भेज दिया है. साथ ही युवक के संपर्क में आए परिजनों को भी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. एसडीएम बी.एस फोनिया ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा संस्थागत सेंटरों में पूरी तरह से व्यवस्था की जा रही है. संस्थागत सेंटरों में रह रहे लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं.