नैनीताल: सरोवर नगरी में पर्यटकों का जमघट लगा हुआ है. पर्यटकों की आमद से यहां के व्यवसायी बहुत खुश हैं. कोरोना काल में लंबे समय बाद नैनीताल में पर्यटकों की ऐसी भीड़ देखने को मिली है.
लंबे समय के बाद सरोवर नगरी पर्यटकों की आमद से गुलजार रही. पर्यटकों ने चिड़ियाघर, स्नोव्यू, हिमालय दर्शन, केव गार्डन में जमकर मस्ती की. साथ ही पर्यटकों ने नैनीताल के मौसम का भी लुत्फ उठाया. वीकेंड होने के चलते पर्यटक अधिक संख्या में रविवार को नैनीताल पहुंचे.
पर्यटकों के नैनीताल आने से स्थानीय पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं. बीते 2 दो महीनों से मौसम की बेरुखी व उत्तराखंड में हो रही भूस्खलन की घटनाओं के बाद पर्यटक नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों की तरफ रुख नहीं कर रहे थे. इस वजह से नैनीताल के अधिकांश पर्यटक स्थल वीरान हो चले थे. वहीं एक बार फिर पर्यटक नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों का रुख करने लगे हैं. इससे पर्यटन करोबारियों के चेहरे भी अब खिलने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: सरोवर नगरी में नीदरलैंड के सेब का होगा उत्पादन, मात्र एक साल में पेड़ देगा फल
नैनीताल में मौसम दिन भर करवट बदलता है. सुबह शहर में धूप खिलती है तो दिन में नैनीताल को कोहरा अपनी आगोश में ले लेता है. शाम को बारिश हो जाती है. नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक बारिश में भी जमकर मस्ती कर रहे हैं.