ETV Bharat / city

10वीं परीक्षा में जिज्ञासा ने 97.85% अंकों के साथ प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान - जिज्ञासा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. जिसमें काशीपुर की जिज्ञासा ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है.

kashipur news
जिज्ञासा की मेहनत लाई रंग.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 3:59 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. हाईस्कूल की परीक्षा में काशीपुर की जिज्ञासा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है. इस मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता ने जिज्ञासा और उनकी मां से खास बातचीत की.

बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा में काशीपुर के मोहल्ला पक्का कोट स्थित चंपा बिहारी भवन में रहने वाली जिज्ञासा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. जिज्ञासा किराए के मकान में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती हैं. जिज्ञासा के प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर परिजन खासे खुश हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में जिज्ञासा ने कहा कि प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. जिज्ञासा की मां गृहणी हैं, जबकि उनके पिता उसी विद्यालय में शिक्षक रह चुके हैं. वर्तमान में सरोजनी देवी तारावती शिशु मंदिर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार

जिज्ञासा दो भाई-बहनों में बड़ी हैं. उन्होंने बताया कि वह 6 घंटे पढ़ाई करने के अतिरिक्त विद्यालय की अन्य एक्टिविटी में भी अपना अच्छे से अच्छा परफॉर्मेंस देती हैं. जिज्ञासा बताती हैं कि पढ़ाई को साधारण तौर पर पढ़ना चाहिए न कि पढ़ाई को अपने ऊपर बोझ बना कर पढ़ना चाहिए. साथ ही पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए जिससे आगे कुछ भी मुश्किल नहीं होगा. विज्ञान जिज्ञासा का पसंदीदा विषय है. वह बड़े होकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.

वहीं जिज्ञासा की मां लक्ष्मी ने बताया कि वह बेटी की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. उन्होंने विद्यालय के सभी गुरुजनों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता के लिए केवल स्कूल के टीचर को ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों को भी मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कभी भी जिज्ञासा पर पढ़ाई करने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया. उनका कहना है वह परीक्षा परिणाम को लेकर आज सुबह से ही परेशान हो रही थीं, लेकिन जब परीक्षा परिणाम आया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. ऐसे में जिज्ञासा के 97.8 प्रतिशत अंक लाने पर दूसरे विद्यार्थियों को भी सीख मिली है, कि किस तरह से समय को मैनेज कर पढ़ाई करनी चाहिए.

काशीपुर: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है. हाईस्कूल की परीक्षा में काशीपुर की जिज्ञासा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल किया है. इस मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता ने जिज्ञासा और उनकी मां से खास बातचीत की.

बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षा में काशीपुर के मोहल्ला पक्का कोट स्थित चंपा बिहारी भवन में रहने वाली जिज्ञासा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. जिज्ञासा किराए के मकान में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती हैं. जिज्ञासा के प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर परिजन खासे खुश हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में जिज्ञासा ने कहा कि प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. जिज्ञासा की मां गृहणी हैं, जबकि उनके पिता उसी विद्यालय में शिक्षक रह चुके हैं. वर्तमान में सरोजनी देवी तारावती शिशु मंदिर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार

जिज्ञासा दो भाई-बहनों में बड़ी हैं. उन्होंने बताया कि वह 6 घंटे पढ़ाई करने के अतिरिक्त विद्यालय की अन्य एक्टिविटी में भी अपना अच्छे से अच्छा परफॉर्मेंस देती हैं. जिज्ञासा बताती हैं कि पढ़ाई को साधारण तौर पर पढ़ना चाहिए न कि पढ़ाई को अपने ऊपर बोझ बना कर पढ़ना चाहिए. साथ ही पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए जिससे आगे कुछ भी मुश्किल नहीं होगा. विज्ञान जिज्ञासा का पसंदीदा विषय है. वह बड़े होकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं.

वहीं जिज्ञासा की मां लक्ष्मी ने बताया कि वह बेटी की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं. उन्होंने विद्यालय के सभी गुरुजनों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता के लिए केवल स्कूल के टीचर को ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों को भी मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कभी भी जिज्ञासा पर पढ़ाई करने के लिए कोई दबाव नहीं बनाया. उनका कहना है वह परीक्षा परिणाम को लेकर आज सुबह से ही परेशान हो रही थीं, लेकिन जब परीक्षा परिणाम आया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. ऐसे में जिज्ञासा के 97.8 प्रतिशत अंक लाने पर दूसरे विद्यार्थियों को भी सीख मिली है, कि किस तरह से समय को मैनेज कर पढ़ाई करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.