हरिद्वारः राजाजी टाइगर रिजर्व और हरिद्वार वन प्रभाग क्षेत्र से जुड़े होने के कारण आए दिन हाथियों की आवाजाही हरिद्वार की आबादी के बीच नजर आती रहती है. कई बार हाथी आबादी के बीच पहुंचकर घरों व फसलों को नुकसान भी पहुंचाते हैं. इसी के तहत जिले में हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए हरिद्वार वन प्रभाग ने बोट पेट्रोलिंग शुरू की है.
बुधवार को प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने हरिद्वार पहुंचकर बोट पेट्रोलिंग को हरी झंडी दिखाई. राजीव भरतरी ने बताया कि बोट पेट्रोलिंग से हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए काफी सहायता मिलेगी. अभी फिलहाल उत्तराखंड जल पुलिस वनकर्मियों को मोटर बोट चलाने की ट्रेनिंग दे रही है.
ये भी पढ़ेंः मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग ने कसी कमर, गश्त तेज
गौरतलब है कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क और हरिद्वार वन प्रभाग का बड़ा क्षेत्र आबादी से लगा हुआ है. जहां आए दिन हाथी और दूसरे जंगली जानवरों के आने की घटनाएं होती हैं. ऐसे में वन कर्मियों के लिए वाहनों से पेट्रोलिंग करना मुश्किल होता है, जिसके लिए बोट पेट्रोलिंग शुरू की गई है.