हल्द्वानी: बहुचर्चित सूरज सक्सेना हत्याकांड का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. सूरज को न्याय दिलाने के लिए लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसके लिए लोग कहीं कैंडल मार्च निकाल रहे हैं तो कहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इस मामले को लेकर महिला संगठन भी सामने आ गया है. मंगलवार को महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर आइटीबीपी गेट के पास प्रदर्शन किया. साथ ही आक्रोशित महिलाओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
सूरज सक्सेना हत्याकांड में पुलिस अभी तक आरोपी आईटीबीपी के जवानों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का मांग को लेकर लोग आये दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नाराज महिला संगठन की कार्यकत्रियों ने लालकुआं के आइटीबीपी गेट के पास जमकर प्रदर्शन किया. महिला संगठन की कार्यकत्रियों ने सूरज को न्याय दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान नाराज कार्यकत्रियां आइटीबीपी गेट के ऊपर चढ़कर कैंप के अंदर तक जा पहुंची.
पढ़ें-पिथौरागढ़: गौशाला में घुसा गुलदार, वन विभाग ने ऐसे किया रेस्क्यू
मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया. जिसके बाद महिला प्रदर्शकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 5 दिन के भीतर आरोपी आइटीबीपी जवानों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो महिलाएं दोबारा से धरना प्रदर्शन करेंगी.
पढ़ें-कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा से आई मूर्तियों की भारी डिमांड, भक्त कर रहे हैं जमकर खरीदारी
बता दें कि बीते दिनों नानकमत्ता का रहने वाला सूरज सक्सेना आइटीबीपी में भर्ती होने के लिए हल्द्वानी आया था. जहां आइटीबीपी कैंप परिसर में उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. जिसके बाद सूरज के घरवालों ने आइटीबीपी जवानों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.